3 साधारण बीमा कंपनियों के विलय के बारे में सलाह देगी ई वाई

Edited By Isha,Updated: 16 Dec, 2018 12:57 PM

3 will advise about the merger of ordinary insurance companies

प्रबंधन परामर्श कंपनी ई वाई को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के प्रस्तावित विलय के बारे में परामर्श देने के लिये छांटा गया है। इस साल के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के विलय की घोषणा की गयी थी। सरकार ने...

नई दिल्लीः प्रबंधन परामर्श कंपनी ई वाई को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के प्रस्तावित विलय के बारे में परामर्श देने के लिये छांटा गया है। इस साल के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के विलय की घोषणा की गयी थी। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विलय का प्रस्ताव किया है।

सूत्रों ने कहा कि इसके लिये जून में बोली मंगायी गई थी। कंपनियों ने एकीकरण प्रक्रिया में सलाह देने को लेकर बतौर परामर्शदाता ई वाई को छांटा। तीनों कंपनियों के संयुक्त रूप से 31 मार्च, 2017 की स्थिति के अनुसार 41,461 करोड़ रुपये के प्रीमियम के साथ 200 से अधिक बीमा उत्पाद थे। इनकी बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत थी। इन कंपनियों का संयुक्त नेटवर्थ 9,243 करोड़ रुपये था जबकि कर्मचारियों की संख्या 44,000 है जो देश भर में स्थित 6,000 कार्यालयों में कार्यरत हैं।

परामर्शदाता संगठनात्मक पुनर्गठन, कार्यबल को युक्तिसंगत बनाने, परिचालन संबंधी मुद्दों के प्रबंधन, नियामकीय और अनुपालन मुद्दों पर संभवत: परामर्श देगा। शुरुआती अनुमान के अनुसार तीन बीमा कंपनियों के विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका मूल्य 1.2 से 1.5 लाख करोड़ होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!