40% होटल्स पर कोरोना की भयानक मार, बंद हो रहे हैं कैफे-रेस्टोरेंट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Oct, 2020 05:31 PM

40 of hotels hit corona horrific cafes restaurants are closing

अगर आप वीकेंड में दिल्ली, नोएडा के फेमस इलाके जैसे कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश ,नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट या gardens गैलेरिया मॉल में दोस्तों के साथ खाने-पीने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़िएगा क्योंकि हो सकता है कि अब आपका फेवरेट...

नई दिल्लीः अगर आप वीकेंड में दिल्ली, नोएडा के फेमस इलाके जैसे कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश ,नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट या gardens गैलेरिया मॉल में दोस्तों के साथ खाने-पीने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़िएगा क्योंकि हो सकता है कि अब आपका फेवरेट रेस्तरां बंद हो चुका हो। कोरोना ने देश भर में 40 फीसदी होटल्स के शटरडाउन की नौबत ला दी है।

PunjabKesari

उल्टी पड़ी कुर्सियां, सूखे पौधे और धूल खाते म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स , ग्लॉस प्लेट्स, ये हाल है दिल्ली -NCR के रेस्टोरेंट्स का। कोरोना ने रेस्टोरेंट की शक्ल बिगाड़ दी। धंधा पूरा चौपट हो गया।

PunjabKesari

नोएडा के मशहूर गार्डन गैलरिया मॉल में the bar कम्पनी के मालिक मनीष खट्टर ने कहा कि कॉर्पोरेट नहीं आ रहे हैं, टाइमिंग्स कम है लाइसेंस फीस का खर्चा है जिससे हालात खराब होते जा रहे हैं। gardens गैलेरिया मॉल के अलावा नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में भी कई फाइन dine रेस्त्रां बंद हो चुके हैं। इसमें दूसरी महफिल, the fizz नाम के रेस्तरॉ भी शामिल हैं। कुछ खुले भी लेकिन कस्टमर आ नहीं रहे। सब कुछ खाली-खाली है और वीरानी पसरी है।

PunjabKesari

नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन इंडिया (NRAI) के मुताबिक फिक्स्ड किराया, सालाना जमा होने वाली लाइसेंस फीस और स्टाफ की सैलरी समेत दूसरे नियमित खर्च पूरा करना होटल मालिकों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिल्ली-NCR ही नहीं मुंबई में भी होटल शटर डाउन के कगार पर आ गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!