बंबई शेयर बाजार में 40 शेयर 52 सप्ताह की ऊंचाई पर, जबकि 87 एक साल के निचले स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 May, 2019 01:36 PM

40 stocks hit 52 week highs on bse 87 others hit 1 yr lows

बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी का रुख रहा और इस दौर में कम से कम 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गए। कारोबार अभी जारी है। लोकसभा चुनावों के लिए सात चरणों में हुए मतदान का रविवार को अंतिम दिन था।

मुंबईः बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी का रुख रहा और इस दौर में कम से कम 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गए। कारोबार अभी जारी है। लोकसभा चुनावों के लिए सात चरणों में हुए मतदान का रविवार को अंतिम दिन था। 

मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के मतदान बाद सर्वेक्षण जारी किए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने का अनुमान सामने आया है। इन अनुमानों के बाद आज शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में ही 900 अंक से अधिक चढ़ गया। जिन शेयरों के दाम अपने पिछले 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचे हैं उनमें बजाज फाइनेंस, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ, टाइटन, कोटक महिन्द्रा और पीवीआर के शेयर प्रमुख रहे।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कुल शेयरों में से 2,286 में कारोबार हुआ जिनमें से 1,718 के दाम बढ़े हैं जबकि 440 में गिरावट रही और 129 शेयर मूल्यों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कारोबार के शुरुआती दौर में ही 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गए जबकि 87 शेयर ऐसे भी रहे हैं जो उनके पिछले एक साल के निचले स्तर तक गिर गए। इनमें बायकॉन, बिनानी इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट और मोंसेंटो के नाम भी शामिल हैं। इस दौरान 115 कंपनियों के शेयर मूल्य दिन की निर्धारित अधिकतम सीमा पर पहुंच गए जबकि 119 तय मानदंडों के दायरे में दिन की न्यूनतम सीमा को छू गए।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!