आम्रपाली के 40 हजार खरीदारों को करना होगा यह काम, फिर मिलेगा फ्लैट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2021 03:45 PM

40 thousand buyers of amrapali will have to do this work

अगर आप आम्रपाली के खरीदार हैं और फ्लैट लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। तो आप ये लिस्ट चेक कर लें कि घर खरीदारों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. बता दें आम्रपाली के 40 हजार खरीदारों की सूची में आपका भी नाम है तो यह खबर आपके लिए हैं

नई दिल्लीः अगर आप आम्रपाली के खरीदार हैं और फ्लैट लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। तो आप ये लिस्ट चेक कर लें कि घर खरीदारों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. बता दें आम्रपाली के 40 हजार खरीदारों की सूची में आपका भी नाम है तो यह खबर आपके लिए हैं लेकिन फ्लैट लेने के लिए आपको पहले कस्टमर डाटा भरना होगा। कस्टमर डाटा भरने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। अगर आपने कस्टमर डाटा नहीं भरा तो आपको फ्लैट मिलने में आपको परेशानी हो सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद अभी तक सिर्फ 16 हजार खरीदारों ने ही डाटा भरा है। उसमें भी बहुत सारे ऐसे खरीदार हैं जिन्होंने डाटा में अधूरी जानकारी भरी है।

ऐसे तो फंस जाएंगे खरीदारों के फ्लैट
आम्रपाली फ्लैट में रहने वाले सैकड़ों लोग ऐसे है, जिनके पास उनके पुख्ता कागज नहीं है। अगर जांच की जाए तो यह खरीददार यह साबित नहीं कर पाएंगे कि यह फ्लैटस उनके है क्योकि इनके पास आम्रपाली को पेमेंट करने का कोई पुख्ता सबूत है। ऐसे खरीदारों के लिए यह बात काफी खतरे की है, क्योकि प्रॉपर्टी कभी भी फंस सकती है। ऐसे लोगों की अब लिस्ट तैयार की जा रही है।

ऐसे खरीदारों को होगी बड़ी परेशानी
बड़ी बात यह है कि इस समय आम्रपाली फ्लैट में रहने वाले लोगों ने अपना डाटा नहीं भरा है। कोर्ट के पास फ्लैट में रहने वाले लोगों का डाटा नहीं आया है। बताया जा रहा है कि डाटा भरने के साथ खरीददार को अपनी पेमेंट करने का कोई पुख्ता सबूत भी देना होगा लेकिन कुछ लोगों के पास पेमेंट करने का कोई पुख्ता सबूत भी नहीं है। जिसकी वजह से वो अपना डाटा नहीं भर रहे है। ऐसे लोगों को अपने वाले समय में परेशानी का सकती है।

जानकारों की मानें तो आम्रपाली फ्लैट में काफी सारे अफसरों और बड़े लोगों के रिश्तेदार रहते है। ज्यादातर लोग मौखिक हुए समझौत के अनुसार रह रहे हैं। अब यह लोग कैसे अपनी पेमेंट दिखाएंगे. क्योकि इन्होंने कोई रुपए नहीं दिए है। ऐसे में इन लोगों की समस्या बढ़ गई है। अब कोर्ट ऐसे लोगों के फ्लैट की रजिस्ट्री का वेरिफिकेशन करने के लिए योजना बना रहे है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!