47 प्रतिशत भारतीय महिलाएं अकेले करती हैं यात्रा: ब्रिटिश एयरवेज

Edited By Pardeep,Updated: 11 Oct, 2018 11:33 PM

47 percent of indian women travel alone british airways

ब्रिटिश विमान सेवा कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं पर एक वैश्विक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि दुनिया में इनकी संख्या बढ़ रही है तथा भारतीय महिलाओं में 47 प्रतिशत अकेली हवाई यात्रा करती हैं। कंपनी ने आज बताया कि...

नई दिल्ली: ब्रिटिश विमान सेवा कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं पर एक वैश्विक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि दुनिया में इनकी संख्या बढ़ रही है तथा भारतीय महिलाओं में 47 प्रतिशत अकेली हवाई यात्रा करती हैं। कंपनी ने आज बताया कि रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अकेली यात्रा करने वाली भारतीय महिलाओं में 37 प्रतिशत यूरोप जाती हैं तथा 33 प्रतिशत संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया की यात्रा करती हैं। 
PunjabKesari
इनके अलावा थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और श्रीलंका भी उनके पसंदीदा गंतव्यों में है। उसने बताया कि आजादी और आत्मनिर्भरता का एहसास भारतीय महिलाओं के अकेले यात्रा करने का सबसे बड़ा प्रेरक कारण रहा है। एयरलाइन ने 18 से 64 वर्ष की उम्र की नौ हजार महिलाओं के आंकड़े एकत्र कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्राजील और चीन की यात्रियों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में पाया गया कि 50 प्रतिशत महिलाओं ने अकेले छुट्टी पर जाने का फैसला किया था जबकि 75 प्रतिशत भविष्य में अकेले जाने की सोच रही हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!