बैंक कर्ज में 5.26 प्रतिशत, जमा में 11.98 प्रतिशत वृद्धि: RBI आंकड़ा

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Sep, 2020 12:24 PM

5 26 percent in bank credit 11 98 percent increase in deposits rbi data

गत 11 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 5.26 प्रतिशत बढ़कर 102.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इस दौरान ग्राहकों की बैंकों में जमाराशि करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 142.48 लाख करोड़ रुपये हो गई।

मुंबई: गत 11 सितंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 5.26 प्रतिशत बढ़कर 102.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इस दौरान ग्राहकों की बैंकों में जमाराशि करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 142.48 लाख करोड़ रुपये हो गई। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इस दौरान पिछले साल के मुकाबले जहां एक तरफ कुल कर्ज की वृद्धि धीमी रही है वहीं यदि अलग अलग रेणी की बात की जाये तो वाहन के लिये कर्ज वृद्धि पिछले साल के 4.9 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 8.1 प्रतिशत रही है। वहीं सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र के कर्ज में अपेक्षाकृत ठीकठाक वृद्धि रही है। इससे एक साल पहले, 13 सितंबर, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 97.13 लाख करोड़ रुपये और जमा 127.22 लाख करोड़ रुपये पर था।

रिजर्व बैंक के अनुसार 28 अगस्त 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 5.49 प्रतिशत बढ़कर 102.11 करोड़ रुपये जबकि जमा 10.92 प्रतिशत बढ़कर 141.76 लाख करोड़ रुपये रही थी। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े के अनुसार सालाना आधार पर जुलाई 2020 में गैर-खाद्य ऋण 6.7 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उद्योग को दिये जाने वाले कर्ज में वृद्धि आलोच्य अवधि में धीमी पड़कर 0.8 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई 2019 में इसमें 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को दिया गया कर्ज जुलाई 2020 में 5.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सेवा क्षेत्र को दिये गये कर्ज में अच्छी वृद्धि जारी रही और आलोच्य महीने में इसमें 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि यह पिछले साल जुलाई में हुई 15.2 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले कम है। व्यक्तिगत कर्ज की श्रेणी में जुलाई 2020 में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसमें वाहन क्षेत्र के लिये कर्ज आलोच्य महीने में 8.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!