‘प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत वितरित हो चुके हैं 50,850 करोड़ रुपए’

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Feb, 2020 11:09 AM

50 850 crores disbursed under pradhan mantri kisan yojana

केन्द्र सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के बीच अभी तक 50,850 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। इस योजना के 24 फरवरी को एक साल पूरे होने वाले हैं। कृषि मंत्रालय ने इससे पहले योजना से जुड़ी जानकारियां सांझा की हैं।

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के बीच अभी तक 50,850 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। इस योजना के 24 फरवरी को एक साल पूरे होने वाले हैं। कृषि मंत्रालय ने इससे पहले योजना से जुड़ी जानकारियां सांझा की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले साल 24 फरवरी को इस योजना की औपचारिक शुरूआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 3 किस्तों में 6,000 रुपए की मदद मिलती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी.एम.-किसान) योजना के 24 फरवरी 2020 को एक साल होने वाले हैं।’’ बयान में कहा गया कि देशभर में किसानों के परिवार को आय में मदद करने तथा उन्हें कृषि कार्यों समेत घरेलू खर्च में सक्षम बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी।

कृषि गणना 2015-16 के आकलन के अनुसार इस योजना में 14 करोड़ किसानों को लाभ मिल सकता है। इस साल 20 फरवरी तक 8.46 करोड़ किसानों को योजना की राशि मिल चुकी है। यह योजना दिसम्बर 2018 से लागू है। लाभाॢथयों की पहचान करने की समय-सीमा एक फरवरी 2019 रखी गई थी। यह काम राज्य सरकारों के जिम्मे था। इस योजना के तहत शुरूआत में सिर्फ उन छोटे किसानों को लाभ मिलना था, जिनके पास 2 एकड़ या इससे कम खेत हैं। हालांकि बाद में इसका सभी छोटे-बड़े किसानों को इसका पात्र बना दिया गया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!