रिकॉर्डः 31 अगस्त को 50 लाख लोगों ने भरा ITR, 1 मिनट में दाखिल हुए 7447 आयकर रिटर्न

Edited By Supreet Kaur,Updated: 02 Sep, 2019 09:34 AM

50 lakh people filled itr on 31 august

आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया जो एक दिन में इतना अधिक रिटर्न भरे जाने का एक रिकॉर्ड है। पिछले वर्ष अंतिम दिन 34 लाख 95 हजार 93 लोगों ने रिटर्न भरा था। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस...

नई दिल्लीः आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया जो एक दिन में इतना अधिक रिटर्न भरे जाने का एक रिकॉर्ड है। पिछले वर्ष अंतिम दिन 34 लाख 95 हजार 93 लोगों ने रिटर्न भरा था। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस अंतिम दिन रिटर्न भरने में 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
PunjabKesari
41 फीसदी की बढ़ोतरी
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को आयकर रिटर्न को लेकर यहां आंकड़े जारी करते हुए कहा कि रिटर्न दाखिल करने के अंतिम पांच दिनों में एक करोड़ 47 लाख 82 हजार 95 आईटीआर भरे गए हैं जो पिछले वर्ष इस अवधि में भरे गए एक करोड़ चार लाख 35 हजार 96 आईटीआर की तुलना में 41 फीसदी अधिक है।
PunjabKesari
प्रति सेकेंड 196 ITR भरे
सीबीडीटी के अनुसार 2019-20 आंकलन वर्ष के लिए 5 करोड़ 65 लाख आठ हजार 183 आईटीआर भरे गए हैं जो 2018-19 आंकलन वर्ष के लिए पिछले वर्ष भरे गए पांच करोड़ 42 लाख 21 हजार 378 आईटीआर की तुलना में चार फीसदी अधिक है। इस दौरान फॉर्म के जरिए 32 लाख 20 हजार 305 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं जो पिछले वर्ष भरे गए 30 लाख पांच हजार 100 की तुलना में सात फीसदी अधिक है। बोर्ड के अनुसार 31 अगस्त को सबसे व्यस्त समय में प्रति सेकेंड 196 आईटीआर भरे गए। इसी तरह व्यस्त समय में प्रति मिनट 7447 आईटीआर और एक प्रति घंटे तीन लाख 85 हजार 571 आईटीआर भरे गए। इस दौरान आयकर विभाग के आईटी विभाग ने ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 2205 हमले को नाकाम किया।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!