कोरोना इफैक्टः फेसबुक के 50% कर्मचारी अगले 5 से 10 साल तक करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2020 02:00 PM

50 of facebook employees to work from home for next 5 to 10 years

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कोरोना महामारी की वजह से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को सपोर्ट किया है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अगले 5 से 10 साल तक कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारी रिमोट वर्किंग कर सकेंगे।

कैलिफोर्नियाः दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कोरोना महामारी की वजह से वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को सपोर्ट किया है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अगले 5 से 10 साल तक कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारी रिमोट वर्किंग कर सकेंगे। कंपनी ऐसा करके कर्मचारियों की सुरक्षित रखना चाहती है।

PunjabKesari

25% कर्मचारियों के साथ खुलेगा ऑफिस
ऑफिस खुलने पर कंपनी शुरुआत में सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने की इजाजत देगी। जो कर्मचारी रिमोट वर्किंग को सपोर्ट करेगा, उसे कंपनी को लोकेशन देनी होगी। कंपनी की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी एक जनवरी के बाद भी चलती रहेगी। बता दें कि कंपनी ने इस पूरी साल के लिए वर्क फ्रॉम पॉलिसी लागू कर दी है।

PunjabKesari

कर्मचारियों को उनकी लोकेशन पर मिलेगी सैलेरी
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि वे कहां रहना चाहते हैं, इसलिए फेसबुक उनकी सैलेरी को एडजेस्ट  कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा हम कर्मचारी के बताए गई लोकेशन पर सैलेरी देंगे। जो लोग इस बारे में ईमानदार नहीं हैं, उनके लिए गंभीर बदलाव होंगे।

PunjabKesari

एडवांस्ड इंजीनियरिंग के लिए करेगी हायरिंग
जुकरबर्ग ने फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग में कहा कि ऑफिस से काम करने के लिए कई बार आप छोटे शहरों, अलग समुदाय और अलग बैकग्राउंड के लोगों नौकरी देने से बचते हैं। लेकिन रिमोट पर काम करने से ऐसे लोगों की हायरिंग में कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि कंपनी रिमोट हायरिंग में तेजी ला सकती है। कंपनी आने वाले दिनों में एडवांस्ड इंजीनियरिंग के लिए हायरिंग कर सकती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!