5जी से डिजिटल क्षेत्र में सभी के लिये नये अवसर पैदा होंगे: दूरसंचार सचिव

Edited By Isha,Updated: 19 Jan, 2019 09:57 AM

5g will create new opportunities for everyone in the digital sector

दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि देश में 5जी सेवाओं के आगमन से प्रौद्योगिकी में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा और डिजिटल क्षेत्र में हर किसी को अधिक अवसर मिलेंगे।देश में 5जी सेवाओं

नई दिल्लीः दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि देश में 5जी सेवाओं के आगमन से प्रौद्योगिकी में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा और डिजिटल क्षेत्र में हर किसी को अधिक अवसर मिलेंगे।देश में 5जी सेवाओं का परीक्षण अगले महीने से शुरू होने का अनुमान है। सुंदरराजन ने यहां आईएएमएआई भारत डिजिटल सम्मेलन में कहा, ‘‘यह (5जी) एक अन्य आमूल-चूल परिवर्तन है जो होने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि भले ही 5जी का मतलब एक हजार गुणा अधिक तेज इंटरनेट नहीं हो लेकिन इससे काफी तेज गति वाला और कम विलंब वाला ब्राडबैंड सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि लोग अगले बड़े आमूल-चूल परिवर्तन के लिये तैयार हो रहे हैं जो आने ही वाला है। इससे डिजिटल क्षेत्र में काम कर रहे हर किसी के लिये अधिक अवसर खुलेंगे।’’सरकार इस साल के उत्तराद्र्ध में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना बना रही है। भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण (ट्राई) ने 8,644 मेगाहट््र्ज की दूरसंचार फ्रिक्वेंसी की नीलामी किये जाने की सिफारिश की है। इसमें 5जी सेवाओं की फ्रिक्वेंसी भी शामिल है। इनके लिये कुछ आधार मूल्य 4.9 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।       
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!