7 बड़ी यात्री वाहन कंपनियों में से नौ की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर में घटी

Edited By Isha,Updated: 11 Nov, 2018 03:22 PM

7 big passenger vehicle companies fell in april october

देश में यात्री वाहन बेचने वाली 17 बड़ी कंपनियों में से करीब आधी की बिक्री में अप्रैल-अक्टूबर के बीच गिरावट देखी गई है। इसमें अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की बिक्री में गिरावट मुख्य तौर हुई है।  वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने अपनी नवीनतम रपट...

नई दिल्लीः देश में यात्री वाहन बेचने वाली 17 बड़ी कंपनियों में से करीब आधी की बिक्री में अप्रैल-अक्टूबर के बीच गिरावट देखी गई है। इसमें अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की बिक्री में गिरावट मुख्य तौर हुई है।      वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने अपनी नवीनतम रपट में कहा है कि नौ कंपनियों की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर के बीच घटी है।

जाने किस कंपन की हुई कितनी बिक्री

  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांडो में फॉक्सवैगन, रेनो निसान और स्कोडा की बिक्री इस दौरान भारतीय बाजार में घटी है।  
  • फॉक्सवैगन इंडिया की घरेलू बिक्री इस अवधि में 24.28 प्रतिशत घटकर 21,367 वाहन रहीरेनो इंडिया की बिक्री भी 26.17 प्रतिशत घटकर 47,064 वाहन रही।      
  • मोटर्स इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 26.81 प्रतिशत घटकर 22,905 इकाई रही। 
  • स्कोडा आटो इंडिया की बिक्री 1.48 प्रतिशत घटकर 9,919 वाहन, इसुजु मोटर्स इंडिया की बिक्री 18.32 प्रतिशत घटकर 1,248 इकाई रही।      
  • फिएट इंडिया ने इस दौरान केवल 481 वाहन बेचे जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में की गई बिक्री से 69.9 प्रतिशत कम है।

PunjabKesari

  • फोर्स इंडिया की बिक्री में 16.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और उसने कुल 1,246 वाहन बेचे। 
  • महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बिक्री 32.04 प्रतिशत घटकर 333 इकाई रही।
  • हिंदुस्तान मोटर्स फाइनेंस कॉरपोरेशन की बिक्री भी 44.57 प्रतिशत घटकर 189 इकाई रही।
  • देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अप्रैल-अक्टूबर में 9.1 प्रतिशत बढ़कर 10,44,749 वाहन रही। 
  • टाटा मोटर्स की बिक्री इस दौरान 25.65 प्रतिशत, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 2.98 प्रतिशत और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 14.69 प्रतिशत बढ़ी।       
     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!