BSNL के 77,000 कर्मचारियों ने चुनी VRS याेजना, हर साल होगी करोड़ों की बचत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2019 05:08 PM

77 000 employees of bsnl opted for vrs will save crores every year

दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) का विकल्प चुना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीएसएनएल के कुल डेढ़ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के...

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) का विकल्प चुना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीएसएनएल के कुल डेढ़ लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के पात्र हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है। आपको बता दें कि महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) मुंबई और नई दिल्ली में अपनी सेवा मुहैया कराती है। वहीं, BSNL देश के अन्य क्षेत्रों में अपनी सर्विस मुहैया कराती है।

PunjabKesari

77,000 से अधिक कर्मचारियों ने चुना VRS
BSNL के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक VRS चुनने वाले कर्मचारियों की संख्या 77,000 के पार जा चुकी है। हाल ही में 'बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना -2019' पेश की गई है और यह 3 दिसंबर तक खुली रहेगी। बीएसएनएल को उम्मीद है कि अगर 70,000 से 80,000 कर्मचारी वीआरएस योजना को अपनाएंगे तो इससे वेतन मद में करीब 7,000 करोड़ रुपए की बचत होगी।

PunjabKesari

3 दिसंबर तक कर्मचारी VRS के लिए कर सकते हैं आवेदन
योजना के मुताबिक, 50 साल या इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारी इसके दायरे में हैं। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड भी वीआरएस योजना लाई है। कर्मचारियों के लिये यह योजना भी 3 दिसंबर तक खुली है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमटीएनएल को बीएसएनल में मिलाने की योजना को मंजूरी दी थी।

PunjabKesari

कैबिनेट ने राहत पैकज की दी थी मंजूरी
कैबिनेट ने हाल ही में दोनों कंपनियों के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान किया था। जिसके मुताबिक, 20,140 करोड़ रुपए 4G स्पेक्ट्रम के लिए, 3,674 करोड़ रुपए स्पेक्ट्रम एलोकेशन पर GST के लिए, सॉवरेन गांरटी से 15,000 करोड़ रुपए, VRS के लिए सरकार की तरफ से 17,160 करोड़ रुपए की फंडिंग और 12,768 करोड़ रुपए रिटायरमेंट लायबिलिटी शामिल है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!