7 शहरों में 78 हजार घर बनकर तैयार, ज्यादा डिस्काउंट देकर फ्लैट बेचने की तैयारी में बिल्डर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Apr, 2020 10:54 AM

78 thousand houses ready in 7 cities builder in readiness

कोरोना के दौरान देश में बड़े पैमाने पर तैयार (रेडी टु मूव) घर तैयार हो गए हैं। मार्च 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के सात बड़े शहरों में करीब 78,000 घर बनकर बिकने के लिए तैयार हैं।

बिजनेस डेस्कः कोरोना के दौरान देश में बड़े पैमाने पर तैयार (रेडी टु मूव) घर तैयार हो गए हैं। मार्च 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के सात बड़े शहरों में करीब 78,000 घर बनकर बिकने के लिए तैयार हैं। इन घरों पर कई बिल्डर अच्छा खासा डिस्काउंट देने को भी तैयार हैं।

कुल कीमत 65,950 करोड़
प्रॉपर्टी से जुड़ी एनरॉक रिसर्च फर्म के आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ भी पहले के मुकाबले बढ़ी है। रिसर्च में बताया गया है कि देश के सात बड़े शहरों में कुल 6.44 लाख यूनिटें बिना बिकी हैं। इनमें से 12 फीसदी यानि करीब 78000 हजार बनकर बिकने के लिए तैयार हो गई हैं। इनकी कुल कीमत 65,950 करोड़ आंकी जा रही है।
 
एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी के मुताबिक कुल प्रॉपर्टी में 35,200 घर सिर्फ मुंबई महाराष्ट्र क्षेत्र में बने हैं। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 15,600 घर बनकर तैयार हो गए हैं। इन घरों की कीमत 10,720 करोड़ आंकी जा रही है। बेंगलुरु में अभी 10 हजार घर और चेन्नई में 9,400 घर बनकर बिकने के लिए तैयार हैं। कोलकाता में 5,300 और हैदराबाद में 2,400 घर खरीदारों का इंतजार कर रहे हैं।

कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि तमाम बिल्डर अपने प्रोजेक्ट के लिए अच्छा खासा डिस्काउंट तक देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आर्थिक तौर पर मजबूत बिल्डरों को अभी बड़े डिस्काउंट और मोलभाव के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। मौजूदा आर्थिक हालात में भले ही लोगों को घर खरीदने के लिए सस्ता कर्ज मिल रहा हो, लेकिन कोरोना महामारी के चलते नौकरियों और वेतन पर आए संकट से घर खरीदना लोगों की प्राथमिकता में फिलहाल नीचे ही है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!