एक फैसले ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी, आज है देश के अमीरों की लिस्ट में नाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Apr, 2018 05:55 PM

a decision changed the life of this person

आपका लिया गया फैसला कब और कैसे आपकी किस्मत बदल दें यह कहना मुश्किल हैं। किस्मत भी उन्हीं लोगों का साथ देती है जो हिम्मत और साहस दिखाए। कई बार लिया गया फैसला लोगों के लिए मिसाल बन जाता है।

नई दिल्लीः आपका लिया गया फैसला कब और कैसे आपकी किस्मत बदल दें यह कहना मुश्किल हैं। किस्मत भी उन्हीं लोगों का साथ देती है जो हिम्मत और साहस दिखाए। कई बार लिया गया फैसला लोगों के लिए मिसाल बन जाता है। एक ऐसा ही मामला इस शख्स के साथ हुआ है। इस शख्‍स के एक फैसले ने न सिर्फ इसकी किस्मत बदल दी, बल्कि वह भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल हो गया। 

उस एक फैसले ने महज कुछ दिनों में ही उनकी ज़िदंगी बदल दी। हुआ कुछ यूं कि महज कुछ महीनों में ही डी-मार्ट के मालिक की दौलत 50 हजार करोड़ रुपए बढ़ गई। इस शख्‍स के बारे में यह भी कहा जाता है कि इन्होंने जहां भी अपने पैसे लगाए, ज्यादातर जगहों पर फायदा ही हुआ। 

किस फैसले ने बदली किस्मत
हम यहां बात कर रहे हैं रिटेल किंग और बड़े निवेशक राधाकृष्‍ण दमानी की। राधाकृष्‍ण दमानी की कंपनी का नाम एवेन्यू सुपरमार्केट (डी-मार्ट) है। पिछले साल मार्च में दमानी ने डी-मार्ट का आईपीओ लाने यानी शेयर बाजार में कंपनी को लिस्ट किए जाने का फैसला किया। बस यही फैसला उनके लिए गेमचेंजर साबित हुआ। शुरू में कंपनी के शेयर के लिए ऑफर प्राइस 295 से 299 रुपए के बीच रखा गया था लेकिन 21 मार्च को शेयर की लिस्टिंग 642 रुपए पर हुई। अब शेयर की कीमत बढ़कर 1486 रुपए हो गई है। यानी इश्‍यू प्राइस से 397 फीसदी ज्यादा। वहीं, लिस्टिंग प्राइस से 131 फीसदी ज्यादा। 

एक साल में बढ़ी 53,000 करोड़ की कमाई
21 मार्च को डी-मार्ट की लिस्टिंग हुई थी, उस दौरान शेयर का भाव 642 रुपए के आस पास था। इस भाव पर कंपनी की कुल दौलत 40,294 करोड़ रुपए था। लिस्टिंग के बाद से डी-मार्ट का शेयर 131 फीसदी बढ़कर 1486 रुपए हो चुका है। इस भाव पर कंपनी की दौलत बढ़कर 93363 करोड़ रुपए हो गई है। यानी करीब 53 हजार करोड़ रुपए कंपनी की दौलत बढ़ गई।

देश के अमीरों में शुमार हैं दमानी 
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार दमानी की खुद की दौलत जिसमें फैमिली भी शालिम है, बढ़कर 79 हजार करोड़ रुपए हो गई है। जुलाई 2016 में दमानी की दौलत 9281 करोड़ रुपए थी। जो जुलाई 2017 में बढ़कर 29700 करोड़ रुपए हो गई है। अब यह बढ़कर 1200 करोड़ डॉलर यानी करीब 79 हजार करोड़ रुपए हो गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!