वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार को बताया ‘गेम चेंजर'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jan, 2019 06:03 PM

aadhaar is a game changer arun jaitley

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार कार्ड को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए कहा है कि इससे हर दिन 2.79 करोड़ वित्तीय लेनदेन का प्रमाणीकरण हो रहा है और इसकी क्षमता प्रतिदिन 10 करोड़ वित्तीय लेनदेन को प्रमाणित करने की है।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार कार्ड को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए कहा है कि इससे हर दिन 2.79 करोड़ वित्तीय लेनदेन का प्रमाणीकरण हो रहा है और इसकी क्षमता प्रतिदिन 10 करोड़ वित्तीय लेनदेन को प्रमाणित करने की है। 

28 माह के दौरान 122 करोड़ आधार कार्ड जारी 
जेटली ने आज एक लेख में कहा कि अब तक कुल 2579 करोड़ वित्तीय लेनदेन का प्रमाणीकरण आधार के माध्यम से हुआ। पिछले 28 माह के दौरान करीब 122 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए हैं तथा 18 वर्ष के 99 प्रतिशत वयस्कों को आधार के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने कई नकद हस्तान्तरण योजनाओं को आधार से जोड़ा है। करीब 22.80 करोड़ ‘पहल’ और ‘उज्जवला’ लाभार्थियों को खाना पकाने की गैस के सबसिडी का भुगतान आधार से जुड़े खातों में किया गया है। इसके साथ ही 58.24 करोड़ राशन कार्ड को इससे जोड़ा गया है। इसी तरह 18.33 करोड़ मनरेगा कार्डधारकों का भुगतान उनके बैंक खातों में किया गया है। आयकर विभाग ने 21 करोड़ पैन कार्डधारकों को आधार से जोड़ा है। 

PunjabKesari

आधार के उपयोग से हुई 90,000 करोड़ रुपए की बचत 
जेटली ने कहा कि सरकार का अनुमान है कि हाल के कुछ वर्षो में आधार के उपयोग से 90,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। इसके कारण बहुत से फर्जी लाभार्थियों को बाहर किया गया है। विश्व बैंक के एक आकलन के अनुसार आधार कार्ड के उपयोग से भारत सालाना 77,000 करोड़ रुपए बचा सकता है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान 16 मार्च 2016 को आधार से संबंधित विधेयक को संसद में पारित किया गया था। 

 

PunjabKesari

वित्त मंत्री ने कहा कि सप्रंग सरकार के दौरान आधार को लेकर विरोधाभास और अधूरे मन से प्रयास किए गए। कांग्रेस के अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में आधार मामले को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भाजपा उस समय विपक्ष में थी और आधार को लेकर उसमें कुछ आपत्ति थी। मोदी सरकार के सत्ता में आने के फौरन बाद आधार के अगुआ नंदन नीलेकणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस संबंध में अपनी प्रस्तुती दी। इसके बाद मोदी ने संबंद्ध पक्षों के साथ चर्चा की और इस पर आगे बढने का फैसला किया। जेटली ने आधार की सफलता के लिए विशेष रुप से नंदन नीलेकणी और अजय भूषण पांडे के योगदान की सराहना की।

 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!