हवाई यात्रा के लिए जरूरी होगा ‘आरोग्य सेतु एप’, AAI ने जारी किए निर्देश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 May, 2020 12:42 PM

aai says aarogya setu app mandatory asks passengers to do web check in

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को सभी यात्रियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य कर दिया है।

बिजनेस डेस्कः भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को सभी यात्रियों के लिए ‘आरोग्य  सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य कर दिया है। सरकारी प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों को सह-यात्रियों से चार फुट की दूरी रखनी होगी, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनने होंगे, अपने हाथ लगातार धोने होंगे या उन्हें संक्रमण मुक्त करना होगा और अपने साथ हमेशा 350 मिलीलीटर की सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  बड़ी खबरः वर्ल्ड बैंक ने भारत के लिए 1 बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की 

दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर ले जा सकता है। सरकारी प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा।’’ 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  बाबा रामदेव की पतंजलि ला रही ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म, फ्री होगी होम डिलीवर

AAI द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है

  • कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • फोन पर आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य होगा।
  • मास्क और ग्लवस जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सभी के लिए जरूरी।
  • चार फीट की दूरी बनाकर रखनी सभी के लिए जरूरी।
  • एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी।
  • यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं।
  • 25 मार्च से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  केंद्र की नीति का असर: लावा चीन से भारत लाएगी अपना कारोबार, करेगी 800 करोड़ रुपए का निवेश

भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है। तब से नियमित घरेलू यात्री उड़ान भी बंद हैं। अंतरार्ष्ट्रीय उड़ानें 22 मार्च से बंद हैं। पहले तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। बाद में पहले उसे 19 और फिर 14 दिन के लिए और बढ़ाया गया। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। इस दौरान मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!