संपत्ति वर्गीकरण रिपोर्ट का खुलासा करने पर यस बैंक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

Edited By Isha,Updated: 16 Feb, 2019 12:18 PM

action alert against yes bank on disclosing property classification report

रिजर्व बैंक ने संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं पाये जाने की रिपोर्ट (निल डायवर्जेन्स) के खुलासे को लेकर यस बैंक को गोयपनीयता उपबंध के तहत नियामकीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। यस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यस बैंक ने इस सप्ताह...

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं पाये जाने की रिपोर्ट (निल डायवर्जेन्स) के खुलासे को लेकर यस बैंक को गोयपनीयता उपबंध के तहत नियामकीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। यस बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यस बैंक ने इस सप्ताह एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि आरबीआई ने उसके 2017-18 के संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं पायी है।

शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में यस बैंक ने कहा कि उसे आरबीआई से पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि जोखिम आकलन रिपोर्ट को गोपनीय चिन्हित किया गया था और यह उम्मीद की गयी थी कि बैंक रिपोर्ट के किसी भी हिस्से का खुलासा नहीं करेगा। यस बैंक के अनुसार इसीलिए प्रेस विज्ञप्ति गोपनीयता और नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है। ‘निल डायवर्जेन्स’ कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि केवल संपत्ति पहचान और संपत्ति वर्गीकरण नियमों के अनुपालन से संबंधित है।’’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!