अडानी और अंबानी को भाए चुनावी रुझान, 15% तक चढ़े अडानी ग्रुप के शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2019 01:12 PM

adani and ambani have an election trend shares of adani group up to 15

लोकसभा चुनावों में भाजपा की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन की जीत के रुझान अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनिल अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस एडीए ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों में भाजपा की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन की जीत के रुझान अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनिल अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस एडीए ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा 15 फीसदी की मजबूती अडानी एंटरप्राइजेज में देखने को मिली।

15% तक चढ़े अडानी ग्रुप के शेयर
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर एक दिन पहले के 158 रुपए के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 165 रुपए खुला और एनडीए के पक्ष में रुझान आने के बाद सुबह 10.30 बजे तक 15 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपए से ऊपर पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली और फिलहाल कंपनी का शेयर 8 फीसदी की मजबूती के साथ 170.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

अडानी ग्रुप की दूसरी बड़ी कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयर की मजबूत ओपनिंग हुई और 10.30 बजे तक 12 फीसदी मजबूती के साथ 431 के आसपास पहुंच गया। फिलहाल शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ 413 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

RIL 4% तक मजबूत
वहीं मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस 1340 की तुलना में बढ़कर 1352 पर खुला और कुछ ही देर में 4 फीसदी मजबूत होकर 1392 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि फिलहाल आरआईएल का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1,367.85 पर कारोबार कर रहा है। 

इसके अलावा अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में बने हुए हैं। रिलायंस कैपिटल लगभग 4 फीसदी की बढ़त के साथ 133.30 रुपए के स्तर पर बना हुआ है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर में 2 से 3 फीसदी की बढ़त बनी हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!