अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10-15% हिस्सेदारी बेचने की पर्याप्त गुंजाइश: गौतम अडाणी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jun, 2020 12:20 PM

adani has enough room to sell 10 15 stake in green energy gautam adani

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटल एसए के बाद और विदेशी निवेशकों ने समूह के साथ भागीदारी में रूचि दिखाई है।

नई दिल्लीः अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटल एसए के बाद और विदेशी निवेशकों ने समूह के साथ भागीदारी में रूचि दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की गुंजाइश है। 

टोटल ने अप्रैल में अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 50 प्रतिशत भागीदारी के लिए करीब 3,707 करोड़ रुपए निवेश किया। यह भागीदारी संयुक्त उद्यम के लिए है जो देश के 11 राज्यों में 2,148 मेगावाट की सौर परियोजनाएं स्थापित करेगी। उन्होंने डिजिटल कांफ्रेन्स में कहा, ‘‘हमारे पास अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की गुंजाइश है।'' उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी एसईसीआई (सेकी) से कंपनी को देश में 8,000 मेगावाट क्षमता के फोटोवोल्टिक (पीवी) बिजली संयंत्र के साथ घरेलू सौर पैनल के लिए विनिर्माण इकाई लगाने का आर्डर हासिल करने की भी घोषणा की। 

अडाणी ने कहा कि टोटल कंपनी के साथ भागीदारी बढ़ाने को काफी इच्छुक है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तकों के पास अडाणी ग्रीन एनर्जी में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वे 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं।'' उद्योगपति ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने स्थानीय भागीदारों के साथ भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश में रूचि दिखायी है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ और भागीदार हमसे बातचीत कर रहे हैं।'' हालांकि उन्होंने इस बारे में और कुछ नहीं बताया। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!