सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला बने एशियन ऑफ द ईयर, कोरोना लड़ाई में निभाई अहम भूमिका

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Dec, 2020 06:39 PM

adar poonawala became the ceo of serum institute asian of the year

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को 'एशियन ऑफ द इयर' चुना गया है। सिंगापुर के दैनिक 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने अदार पूनावाला सहित छह अन्य लोगों को इसके लिए चुना है

नई दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को 'एशियन ऑफ द इयर' चुना गया है। सिंगापुर के दैनिक 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने अदार पूनावाला सहित छह अन्य लोगों को इसके लिए चुना है। बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को इस सम्मान के लिए चुना गया है। 

पुणे स्थित वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए युनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड और ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ हाथ मिलाया है। सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगी। इसके लिए भारत में टीके के ट्रायल किए जा रहे हैं।

अदार के अलावा पांच अन्य लोग लिस्ट में शामिल
अदार पूनावाला के अलावा जिन पांच लोगों को चुना गया है उनमें चीन के अनुसंधानकर्ता झांग योंगझेन और मेजर जनरल चेन वी, जापान के डॉ. राइउची मोरीशिता, सिंगापुर के प्रफेसर ओइइ इंग इओंग और दक्षिण कोरिया के कारोबारी सियो जंग-जिन शामिल हैं। 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' के मुताबिक इन सभी लोगों को 'द वायरस बस्टर्स' का विशेषण दिया गया है। ये सभी लोग अपनी क्षमतानुसार कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना 1966 में
अदार पूनावाला के पिता सायरस पूनावाला ने सीरम इंस्टिट्यूट की स्थापना 1966 में की थी।  39 वर्षीय आदर ने संस्थान की कमान 2001 में संभाली और साल 2011 में सीईओ बने थे। उनका कहना है कि इंस्टीट्यूट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने परिवार के 25 करोड़ डॉलर झोंके हैं। पूनावाला ने कहा कि उनका संस्थान गरीब देशों की टीके तक पहुंच बनाने में मदद कर रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!