ADB ने पाकिस्तान को 2.5 अरब डॉलर का नया कर्ज देने के संकेत दिए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 May, 2022 06:06 PM

adb hints at a new loan of 2 5 billion to pakistan

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नकदी की किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान को 2.5 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अनुसार एडीबी ने अगले वित्त वर्ष के लिए 2.5 अरब डॉलर के अतिरिक्त समर्थन का संकेत दिया है।...

इस्लामाबादः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नकदी की किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान को 2.5 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अनुसार एडीबी ने अगले वित्त वर्ष के लिए 2.5 अरब डॉलर के अतिरिक्त समर्थन का संकेत दिया है। इसमें से 1.5 अरब डॉलर से दो अरब डॉलर तक का कर्ज चालू कैलेंडर वर्ष में ही मुहैया कराया जा सकता है।

एडीबी ने कहा कि नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद इस साल के अंत तक की जाएगी। तेजी से घटता विदेशी मुद्रा भंडार, कर्ज अदायगी का बढ़ता दबाव और आयात वित्तपोषण संबंधी जरूरतों के कारण पाकिस्तान को विदेशी सहायता की सख्त आवश्यकता है। पाकिस्तानी समाचारपत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त एवं राजस्व राज्य मंत्री आयशा गौस पाशा और एडीबी के कंट्री डायरेक्टर योंग ये के बीच बैठक के बाद वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!