5 महीने बाद 70 रुपए के नीचे आया पेट्रोल का भाव, जानें आज कितने गिरे दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2019 11:32 AM

after 5 months the price of petrol came down to rs 70

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे की कटौती हुई...

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे की कटौती हुई थी। पिछले 4 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे लीटर सस्ता हो गया है।

PunjabKesari

आज पेट्रोल-डीजल के दाम 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 69.93 रुपए, 75.63 रुपए, 72.19 रुपए और 72.64 रुपए प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 63.84 रुपए, 66.93 रुपए, 65.76 रुपए और 67.52 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

दिल्ली में 5 महीने के निचले स्तर पर पेट्रोल, डीजल के भाव
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 69.93 रुपए लीटर मिलने लगा है और डीजल 63.84 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं। पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 29 मई के बाद पेट्रोल 1.93 रुपए लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.85 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!