नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

Edited By ,Updated: 24 Nov, 2016 02:21 AM

after the closure of the accounts public funds deposit rs 21 000 crore

सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में भारी उछाल देखने को मिला है। इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम...

नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में भारी उछाल देखने को मिला है। इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है। सूत्रों के अनुसार बीते 13 दिन में बैंकों में जनधन खातों में भारी राशि जमा कराई जा रही है। इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की बढोतरी दर्ज की गई है।   

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद जिन राज्यों में सर्वाधिक जमाराशि देखने को मिली हैं उनमें ममता बनर्जी के शासन वाला पश्चिम बंगाल अव्वल है। इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है। निकासी के बाद इन खातों में कुल जमा या बकाया 66,636 करोड़ रुपये है। वहीं नौ नवंबर को इस तरह के लगभग 25.5 करोड़ बैंक खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये जमा थें। उल्लेखनीय है कि देश में बैंकिंग को बढावा देने के लिए 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई थी। इस तरह के खातों में अधिकतम 50,000 रु पये जमा करवाए जा सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!