तिमाही नतीजों के बाद TCS का स्टॉक 1995 रु के रिकॉर्ड हाई पर, 6 महीने में 48% रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jul, 2018 05:19 PM

after the quarterly results tcs stock was at record high

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में बुधवार को अच्छी बढ़त देखने को मिली। टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। दरअसल, वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में टीसीएस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में बुधवार को अच्छी बढ़त देखने को मिली। टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। दरअसल, वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में टीसीएस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। अच्छे नतीजे की वजह से बीएसई पर स्टॉक 1,995 और एनएसई पर 1,998 का उच्च स्तर छुआ। 

कारोबार खत्म होने पर बीएसई पर शेयर शेयर 5.47 फीसदी ऊपर 1979.60 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 5.06 फीसदी तेजी के साथ 1,970 पर क्लोजिंग हुई। कंपनी का मार्केट कैप एक ही दिन में करीब 34,000 करोड़ रुपए बढ़कर 7.58 लाख करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.54 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है।

टीसीएस ने मंगलवार को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए। कंपनी का सालाना मुनाफा 23.46 फीसदी बढ़कर 7,340 करोड़ रुपए हो गया। रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 34,261 करोड़ रुपए रहा। दोनों में हाल के वर्षों में ग्रोथ सबसे ज्यादा है। कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि बैंकिंग वर्टिकल में अच्छी रिकवरी हुई है। इसके साथ दूसरे इंडस्ट्री वर्टिकल में भी ग्रोथ बरकरार रही। अप्रैल-जून 2017 में रेवेन्यू 29,584 करोड़ और मुनाफा 5,945 करोड़ रुपए था।

5 ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट
बेहतर नतीजे की वजह से ब्रोकरेज हाउस का भी टीसीएस पर भरोसा बढ़ गया है। इस क्रम में 5 ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट बढ़ाने के साथ ही खरीददारी की सलाह दी है। इसका भी टीसीएस के स्टॉक को फायदा मिलता दिख रहा है।
 

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग टारगेट रिटर्न
सीएलएसए बाय 2200 17.20%
बीओबी कैपिटल मार्केट बाय 2,190 16.67%
जैफरीज बाय 2,140 14%
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग बाय 2,090 11.35%
मैक्यूरी बाय 2,015 7.35%

सेंसेक्स में अच्छा प्रदर्शन
टीसीएस का शेयर 2018 के 6 महीने में निवेशकों को 48 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 29 दिसंबर 2017 को शेयर 1,350.2 रुपए पर था। अब यह 1,991 रुपए पर पहुंच गया है। टीसीएस को एक्सपोर्ट से जुड़ा कारोबार होने की वजह से रुपए में गिरावट का फायदा हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों की तुलना में इसके शेयर का प्रदर्शन इस साल सबसे अच्छा रहा।

टॉप 5 मार्केट कैप वाली भारतीय कंपनियां

कंपनी मार्केट कैप (रुपए)
टीसीएस 7.58 लाख करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.57 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक 5.59 लाख करोड़
हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.71 लाख करोड़
आईटीसी 3.36 लाख करोड़

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!