Air Asia दे रहा है सस्ते हवाई सफर का मौका, मात्र 999 रुपए में भरें उड़ान

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Jul, 2018 06:08 PM

air asia is offering cheap air travel in just rs 999

विमानन कंपनी एयर एशिया ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लो फेयर मैडनेस ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 999 रुपए में घरेलू रूट्स पर टिकट दे रही है। ग्राहक 15 जुलाई, 2018 तक टिकट बुक करा सकते हैं और 1 फरवरी, 2019 से 13 अगस्त, 2019 के बीच सफर कर...

बिजनेस डेस्क (अनिल सलवान): विमानन कंपनी एयर एशिया ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लो फेयर मैडनेस ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 999 रुपए में घरेलू रूट्स पर टिकट दे रही है। ग्राहक 15 जुलाई, 2018 तक टिकट बुक करा सकते हैं और 1 फरवरी, 2019 से 13 अगस्त, 2019 के बीच सफर कर सकते हैं।

PunjabKesari

इन रूट्स पर कर सकते हैं सफर
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर में कोच्चि, नई दिल्ली, जयपुर, रांची, चेन्नई आदि रूट्स शामिल हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करानी होगी। ऑफर में 999 रुपए की टिकट कोच्चि से बेंगलुरू, गुवाहाटी से इंफाल और चेन्नई से बेंगलुरू के लिए मिल रही है। ऑफर के तहत भुवनेश्वर से कोलकता (1199 रुपए), रांची से कोलकता (1199 रुपए), रांची से नई दिल्ली (1999 रुपए), कोच्चि से हैदराबाद (1699 रुपए), कोलकता से बागडोगरा (1499 रुपए), गोवा से इंदौर (1299 रुपए), गुवाहाटी से कोलकता (1699 रुपए), हैदराबाद से बेंगलुरू (1099 रुपए) की शुरुआती कीमत पर टिकट है।

PunjabKesari

ऑफर के नियम और शर्तें
टिकटों पर यह डिस्काउंट केवल ऑनलाइन बुकिंग पर ही दिया जाएगा। ऑफर के तहत सीमिट सीट उपलब्ध हैं। टिकटों का वितरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। इसके अलावा जेट एयरवेज इकोनॉमी टिकट पर 1000 रुपए और प्रीमियर टिकटों पर 2500 रुपए की छूट मिल रही है।

PunjabKesari 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!