पुणे हवाई अड्डे पर वायुसेना के विमान में आई गड़बड़ी, 16 उड़ान प्रभावित

Edited By Pardeep,Updated: 18 Mar, 2019 09:58 PM

air disaster occurred at the airport of pune airport affecting 16 flights

पुणे के लोहेगांव हवाईअड्डे की हवाईपट्टी को सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान में गड़बड़ी की वजह से दो घंटे तक बंद रखना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि इससे 16 उड़ान प्रभावित हुईं। लोहेगांव हवाईअड्डे की हवाईपट्टी का इस्तेमाल वायुसेना के साथ ही...

पुणे: पुणे के लोहेगांव हवाईअड्डे की हवाईपट्टी को सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान में गड़बड़ी की वजह से दो घंटे तक बंद रखना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि इससे 16 उड़ान प्रभावित हुईं। लोहेगांव हवाईअड्डे की हवाईपट्टी का इस्तेमाल वायुसेना के साथ ही वाणिज्यिक नागरिक उड़ानों द्वारा भी होता है। 

हवाईअड्डा अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लड़ाकू विमान वहां अटक गया और उसे दोपहर बाद डेढ़ बजे हटाया गया, जिस दौरान हवाईपट्टी का संचालन बंद रहा।  अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान किसी उड़ान को हालांकि रद्द नहीं करना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि छह उड़ानों को यहां से रवाना होना था उनमें देरी हुई जबकि आने वाली तीन उड़ानों को दूसरी जगह भेजा गया- दो को मुंबई और एक को हैदराबाद-। दो उड़ानों के यहां उतरने में देरी हुई और उन्हें हवाईपट्टी का संचालन शुरू होने के बाद यहां उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 16 उड़ान प्रभावित हुईं।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!