एयर इंडिया को मिला 23वां बोइंग-777 विमान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Mar, 2018 11:50 PM

air india got the 23rd boeing 777 aircraft

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को 23 वां और सौदे के तहत अंतिम बोइंग-777 विमान मिल गया है। इसके साथ अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना 68 विमानों की आपूर्ति का सौदा पूरा हो गया। गौरतलब है कि इन विमानों का उपयोग...

मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को 23 वां और सौदे के तहत अंतिम बोइंग-777 विमान मिल गया है। इसके साथ अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग के साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना 68 विमानों की आपूर्ति का सौदा पूरा हो गया। 

गौरतलब है कि इन विमानों का उपयोग लंबी दूरी की यात्राओं में किया जाता है। हालांकि सरकार एयर इंडिया के विनिवेश की तैयारियों में जुटी है। विमानन कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अंतिम बोइंग-777- 300- ईआर का पंजीकरण वीटी- एएलएक्स के नाम से किया गया है। यह विमान सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंच गया। इस विमानकी 300 यात्रियों की क्षमता है। 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने आखिरी विमान की डिलीवरी होने की पुष्टि की है। कंपनी ने 2006 में 68 विमानों की आपूर्ति के लिए बोइंग को यह ऑर्डर दिया था। इन 68 विमानों में 27 ड्रीमलाइनर, 15 बोइंग-777-300 ईआर, आठ बोइंग-777-200 एलआर और18 बोइंग-737-800 विमान शामिल थे। पांच मार्च को एयर इंडिया की नई दिल्ली से सान फ्रांसिस्को की उड़ान एआई 173 को एक चिकित्सा आपात स्थिति के चलते जापान के होक्काइदो के राजधानी साप्पोरो के हवाईअड्डे पर उतारा गया था। बहरहाल, कुल 68 विमानों में से 50 विमान एयर इंडिया के पास रहेंगे जबकि शेष 18 विमान (बी737एस) उसकी अंतरराष्ट्रीय बजट एयरलाइन इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस इस्तेमाल में लाएगी।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!