एयर इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें, पायलटों ने दी हड़ताल की धमकी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Jun, 2018 10:55 AM

air india pilots threaten strike

नकदी की समस्या से जूझ रही एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खबरों के मुताबिक कंपनी की रीजनल पायलट यूनिट ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। यूनिट ने कहा कि यदि वेतन में देरी होती रही तो वह मैनेजमेंट के साथ सहयोग बंद कर देगी।

बिजनेस डेस्कः नकदी की समस्या से जूझ रही एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खबरों के मुताबिक कंपनी की रीजनल पायलट यूनिट ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। यूनिट ने कहा कि यदि वेतन में देरी होती रही तो वह मैनेजमेंट के साथ सहयोग बंद कर देगी।
PunjabKesari
स्टाफ की रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर
सेंट्रल एग्जिक्यूटि कमिटी ऑफ इंडियन कमर्शियल पायलट्स असोसिएशन (आईसीपीए) को लिखे पत्र में रीजनल एग्जिक्यूटिव कमिटी (आरईसी) ने कहा कि जब तक समय पर वेतन मिलना शुरू नहीं हो जाता तब तक उसकी तरफ से असहयोग जारी रहेगा। बता दें कि एयरलाइन ने कंपी के 11 हजार एंप्लॉयीज की सैलरी देने में लगातार तीसरे महीने देरी की है। पत्र में लिखा है कि दिल्ली में आरईसी की 6 जून को मीटिंग हुई थी। सैलरी में देरी से स्टाफ की रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है। जिन लोगों ने लोन ले रखा है, उन्हें वित्तीय संस्थान किस्त के लिए परेशान कर रहे हैं।
PunjabKesari
वेतन के लिए 15 जून तक करना होगा इंतजार
एयर इंडिया के कर्मचारियों को मई महीने के वेतन के लिए 15 जून तक इंतजार करना होगा। एयर इंडिया ने आधिकारिक सूचना में कहा, ‘‘मई महीने का वेतन देने में देरी हुई है और भुगतान 15 जून तक किए जाने की संभावना है।’’ यह लगातार तीसरा महीना है जब एयरलाइन ने वेतन भुगतान में देरी की है। इससे पहले मार्च और अप्रैल महीने का वेतन भी समय पर नहीं दिया गया था। एयर इंडिया के कर्मचारियों को आम तौर पर हर महीने की 30 और 31 तारीख को वेतन मिल जाता है।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!