एयर इंडिया ने सरकार से मांगा 2000 करोड़ का अति‍रि‍क्‍त फंड, मानसून सत्र में मंजूरी की उम्‍मीद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jun, 2018 10:42 AM

air india seeks rs 2000 crore in additional funding from government

नकदी के संकट से जूझ रही एयर इंडिया ने सरकार से करीब 2,000 करोड़ रुपए की अति‍रि‍क्‍त फंडिंग मांगी है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अधि‍कारी ने कहा कि‍ बीते 3 माह से कर्मचारि‍यों की सैलरी अटली हुई है।

बिजनेस डेस्कः नकदी के संकट से जूझ रही एयर इंडिया ने सरकार से करीब 2,000 करोड़ रुपए की अति‍रि‍क्‍त फंडिंग मांगी है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अधि‍कारी ने कहा कि‍ बीते 3 माह से कर्मचारि‍यों की सैलरी अटली हुई है। इस स्‍थि‍त से बाहर नि‍कलने के लि‍ए कंपनी ने सरकार से अति‍रि‍क्‍त फंड मांगा है। 

PunjabKesari

एयरलाइन को उम्मीद है कि मॉनसून सत्र में सरकार इसकी मंजूरी दे सकती है। यूपीए सरकार ने 2012 में एयर इंडिया के लिए 30,231 करोड़ रुपए के बेलआउट पैकेज की घोषणा की थी। कंपनी को अब तक 26,000 करोड़ रुपएमिल चुके हैं।

इक्‍वि‍टी इन्‍फ्यूजन को दोबारा शुरू करने की मांग 
अधिकारी ने कहा कि‍ हमने सरकार से इक्‍वि‍टी इन्‍फ्यूजन को दोबारा शुरू करने की मांग की है, जि‍से प्रस्‍तावि‍त वि‍नि‍वेश की वजह से रोका गया था। मौजूदा स्‍थि‍ति‍ से नि‍पटने के लि‍ए हमने अति‍रि‍क्‍त 2,000 करोड़ रुपए के फंड की मांग की है। एयर इंडि‍या को सरकार की ओर से 2013-14 से अब तक हर साल औसत 3,000 से 4,000 करोड़ रुपए मि‍ल रहे हैं। हालांकि‍, यह राशि‍ कम होती जा रही है।

PunjabKesari

कंपनी ने बैंकों से लि‍या 6,250 रुपए का कर्ज 
2018-19 में इसे 650 करोड़ देने का फैसला किया गया था क्योंकि इसके निजीकरण की योजना थी लेकिन यह योजना बुरी तरह विफल हुई। एयरलाइन की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही सरकार को कोई खरीदार नहीं मिला। आर्थिक परेशानी की वजह से एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी भी रुकी हुई है। सितंबर से जनवरी तक कंपनी अलग-अलग बैंकों से 6,250 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। 

PunjabKesari

एयर इंडिया ने कई संस्थानों में 1000 करोड़ के वर्किंग कैपिटल लोन के लिए भी संपर्क किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि एयर इंडिया के विनिवेश के बारे में मंत्रियों का समूह फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेतली की अध्यक्षता में होने वाली AISAM की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!