कर्ज से निकलने के लिए दिल्ली की रेजिडेंशल कॉलोनी का सहारा लेगी एयर इंडिया

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Oct, 2019 11:59 AM

air india will resort to delhi residential colony to get out of debt

एयर इंडिया दिल्ली के वसंत विहार में अपनी रेजिडेंशल कॉलोनी के रीडिवेलपमेंट के जरिए अपना कर्ज 4500 करोड़ रुपए घटाएगी। मामले से वाकिफ दो अधिकारियों ने बताया कि नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) ने 30 एकड़ की जगह के...

नई दिल्लीः एयर इंडिया दिल्ली के वसंत विहार में अपनी रेजिडेंशल कॉलोनी के रीडिवेलपमेंट के जरिए अपना कर्ज 4500 करोड़ रुपए घटाएगी। मामले से वाकिफ दो अधिकारियों ने बताया कि नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) ने 30 एकड़ की जगह के मॉनेटाइजेशन की विस्तृत योजना पेश की है।

बनाई जाएगी 14 मंजिला बिल्डिंग 
अधिकारियों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट घटाने के बाद 4525 करोड़ रुपए का सरप्लस रहने की उम्मीद है। इस प्रॉजेक्ट से कुल 7000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की संभावना है। योजना के तहत वहां 1700 फ्लैट्स वाली 14 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसमें 960 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए होंगे। इस एरिया में एक स्कूल और कम्युनिटी फसिलिटी का निर्माण भी किया जाएगा। NBCC के डायरेक्टर (प्रॉजेक्ट्स) नीलेश शाह ने कहा, 'अभी कॉलोनी में 810 फ्लैट हैं। 42 मीटर ऊंची बिल्डिंग बनाकर हम इतनी अतिरिक्त रकम का इंतजाम कर देंगे, जिससे एयर इंडिया को कर्ज घटाने में मदद मिलेगी। कॉलोनी का डिवेलपमेंट दो चरणों में किया जाएगा ताकि वहां रह रहे लोगों को एक बार में ही रीलोकेट न होना पड़े।'

111 प्रॉपर्टीज बेचने की योजना से नहीं बनी बात
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इंटर-मिनिस्ट्रियल नोट सर्कुलेट किया जा चुका है, जिसमें प्रस्ताव की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। दो साल पहले नकदी की तंगी से जूझ रही एयर इंडिया ने 111 प्रॉपर्टीज बेचने का कदम उठाया था और इनका कुल प्राइस टैग 9500 करोड़ रुपए रखा गया था। इसमें से वह अब तक केवल 32 को बेच सकी है, जिनसे करीब 1000 करोड़ रुपए उसे मिले हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!