टोरंटो और नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jun, 2019 05:51 PM

air india will start direct flights to toronto and nairobi

वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर यानी 27 सितंबर को एयर इंडिया ने टोरंटो और नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यात्री अमृतसर से टोरंटो वाया दिल्ली, जबकि मुंबई से सीधे नैरोबी की यात्रा कर सकेंगे।

नई दिल्ली (अनिल सलवान): वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर यानी 27 सितंबर को एयर इंडिया ने टोरंटो और नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यात्री अमृतसर से टोरंटो वाया दिल्ली, जबकि मुंबई से सीधे नैरोबी की यात्रा कर सकेंगे।

15 घंटे में पूरी होगी दिल्ली से टोरंटो की यात्रा
एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने कहा कि अमृतसर से टोरंटो वाया दिल्ली का किराया लगभग 93,000 रुपए है। जबकि, मुंबई से नैरोबी का किराया 45,000 निर्धारित किया गया है। दिल्ली स्थित एयर इंडिया मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए लोहानी ने बताया कि दिल्ली से टोरंटो की यात्रा लगभग 15 घंटे में पूरी होगी। यात्री दिल्ली से टोरंटो की यात्रा अति आधुनिक सुविधाओं से लैस बोइंग 777 में करेंगे। इस विमान में फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकॉनमी क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस विमान में एक बार में 342 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। 

अमृतसर से दिल्ली तक का सफर बिना अतिरिक्त शुल्क
अमृतसर से टोरंटो जाने वाले यात्री वाया दिल्ली बिना अतिरिक्त शुल्क दिए यात्रा कर सकेंगे। यात्री अपने समान सीधे टोरंटो भेज सकेंगे। हालांकि यात्रियों को इमीग्रेशन और सुरक्षा के लिए दिल्ली में उतरना होगा लेकिन वापसी में यानी टोरंटो-अमृतसर यात्रा के दौरान यात्री सीधे अमृतसर जा सकेंगे। उन्हें दिल्ली में सुरक्षा जांच, कस्टम क्लियरेंस एवं इमीग्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री इन सभी औपचारिकताएं अमृतसर में करा पाएंगे।

28 अक्टूबर को बाली के लिए भी उड़ान भरेगी एयर इंडिया
लोहानी ने बताया कि विंटर शेड्यूल में एयर इंडिया एक और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की शुरुआत करेगी। इसके अलावा 28 अक्टूबर को बाली के लिए उड़ान भरेगी। दिल्ली से बाली का फेयर 40,000 रुपए रिटर्न फेयर के साथ होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!