‘एयरबस 10 साल तक भारत में हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति करेगी’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Mar, 2018 12:56 PM

airbus aims to deliver 1 aircraft per week over 10yrs in india

विमान बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस को अगले 10 साल तक हर हफ्ते भारत में औसतन एक विमान की आपूर्ति करने की उम्मीद है। कंपनी का अनुमान है कि भारतीय विमानन कंपनियों को अगले 20 साल में 1,750 नए विमानों की जरूरत होगी।

हैदराबादः विमान बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस को अगले 10 साल तक हर हफ्ते भारत में औसतन एक विमान की आपूर्ति करने की उम्मीद है। कंपनी का अनुमान है कि भारतीय विमानन कंपनियों को अगले 20 साल में 1,750 नए विमानों की जरूरत होगी। 

एयरबस कर्मिशयल एयरक्राफ्ट के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष श्रीनिवासन द्वारकानाथ ने विंग्स इंडिया कार्यक्रम के मौके पर कहा, "एयरबस अगले 10 सालों में भारतीय विमानन कंपनियों को औसतन हर हफ्ते एक विमान की आपूर्ति कर रही होगी।" कंपनी ने भारतीय बाजार के बारे में अपने नवीनतम आकलन में कहा कि भारत को अगले 2036 तक कुल 255 अरब डॉलर मूल्य के 1,750 नए विमानों की जरुरत होगी। इसमें1,320 विमान छोटे एकल गलियारे वाले और 430 बड़े आकार के होंगे।      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!