Airtel देने जा रहा जियो को टक्कर, आज से शुरु की VOLTE सेवा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Sep, 2017 03:57 PM

airtel is going to give a hit to jio  starting today with the volte service

दूरसंचार सेवाए देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने जियो को

मुंबईः दूरसंचार सेवाए देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने जियो को टक्कर देते हुए आज मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई (VOLTE) सेवाए शुरू करने की घोषणा की। उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर एयरटेल ने 4जी पर यह सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। एयरटेल ने कहा कि अगले कुछ महीने में यह सेवा पूरे देश में शुरू हो जाएगी। एयरटेल वीओएलटीई लोकप्रिय 4जी/ एलटीई प्रौद्योगिकी आधारित मोबाइल फोन पर काम करेगा। इसके लिए एयरटेल 4जी सिम का उपयोग करना होगा। 

कंपनी ने कहा कि 4जी उपलब्ध नहीं होने पर भी एयरटेल वीओएलटीई स्वत: थ्रीजी/टू जी नेटवर्क पर काम करने लगता है जिससे ग्राहक हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। VOLTE पर कॉल के दौरान उपभोक्ता 4जी डाटा का भी उपयोग कर सकते हैं। भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवक्र्स) अभय सवारगांकर ने कहा कि प्रोजेक्ट लीप के तहत एयरटेल नेटवर्क में आमूलचूल बदलाव के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। एयरटेल ने पूरे देश में विश्व स्तरीय 4जी नेटवर्क का निर्माण किया है और यह वीओएलटीई कॉलिंग शुरू करने का सही समय है। अगले कुछ महीने में यह सेवा पूरे देश में शुरू की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!