त्रियुगी नारायण मंदिर में सात फेरे ले सकते हैं आकाश अंबानी, तैयारियां शुरू

Edited By Supreet Kaur,Updated: 02 Aug, 2018 12:20 PM

akash shloka can tie knot in triyugi narayan temple

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई हाल ही में श्लोका मेहता के साथ हुई। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आकाश-श्लोका की दिसंबर में होने वाली शादी का गवाह उत्तराखंड में अखंड सौभाग्य का प्रतीक त्रियुगी नारायण मंदिर बन सकता...

बिजनेस डेस्कः देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई हाल ही में श्लोका मेहता के साथ हुई। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आकाश-श्लोका की दिसंबर में होने वाली शादी का गवाह उत्तराखंड में अखंड सौभाग्य का प्रतीक त्रियुगी नारायण मंदिर बन सकता है।
PunjabKesari

इसी मंदिर में हुआ था शिव-पार्वती का विवाह
खबरों के अनुसार श्लोका मेहता ने त्रियुगी नारायण के महत्व को देखते हुए वहां विवाह की किसी रस्म की इच्छा जताई है। इस बीच अंबानी परिवार ने अपने कुल पुरोहित से त्रियुगी नारायण के बारे में जानकारी ली। कुछ दिन पहले रिलायंस कंपनी के अधिकारियों की एक टीम ने रुद्रप्रयाग जिले के इसी मंदिर का दौरा किया था। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में तीन युगों से ज्‍वाला जल रही है। शिव और पार्वती की शादी भी इसी मंदिर में हुई थी। भगवान शंकर ने इसी ज्वाला को साक्षी मानकर पार्वती जी को अपनाया था।

PunjabKesari

कविता कौशिक ने भी इसी मंदिर में लिए सात फेरे
छोटे पर्दे पर चर्चित धारावाहिक 'एफआइआर' में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक 3 फरवरी 2017 को शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भगवान विष्णु को साक्षी मानकर रोनित विश्वास के साथ विवाह बंधन में बंध बंधी। टीवी अभिनेत्री परिवार के 25 सदस्यों के साथ 26 जनवरी को यहां पहुंची थीं। मंदिर के पुजारी राजेश भट्ट व गिरीश भट्ट की मौजूदगी में कविता और रोनित ने सात फेरे लिए।

PunjabKesari

मंदिर को मिलेगी प्रसिद्धि
सरकार का मानना है कि त्रियुगी नारायण को वैदिक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर उभारने के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें मदद मिलेगी। न सिर्फ सरकार, बल्कि त्रियुगीनारायण मंदिर के पुजारियों में भी इस खबर से खुशी की लहर है। वे भी मानते हैं कि इस शादी से इस जगह का प्रचार देश-दुनिया में और तेजी से होगा। सूत्रों की मानें तो त्रियुगी नारायण में सीमित व्यवस्थाओं को देखते हुए वहां केवल जयमाला का कार्यक्रम हो सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!