इकोनॉमिक सर्वे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 588 अंक टूटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jan, 2021 05:11 PM

all round selling in the market after the economic survey

आज वित्तमंत्री ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है। इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588 अंक

नई दिल्लीः आज वित्तमंत्री ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है। इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588 अंक यानि 1.26 फीसदी टूटकर 46,285.77 के स्तर पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा निफ्टी 183 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 13635 के लेवल पर बंद हुआ है।

इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो पिछले 42 साल में इस साल जीडीपी ग्रोथ सबसे खराब रहेगी। हालांकि रियल जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है।  

टॉप गेनर्स शेयर्स
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। इसके अलावा 4 शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। IndusInd Bank 5.97 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा Sun Pharma में 3.91 फीसदी की बढ़त रही। ICICI Bank 2.05 फीसदी मजबूत रहा। वहीं, HDFC Bank में 1.61 फीसदी की बढ़त रही।

टॉप लूजर्स शेयर्स 
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो इस लिस्ट में Dr reddy, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, HCL Tech, HDFC, ITC, LT, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और एसबीआई में गिरावट रही। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!