अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस के फैन हुए वॉरेन बफे, कहा- बेजोस को कमतर आंका था

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 May, 2019 05:48 PM

amazon fan of amazon founder jeff bezos said  bezos was underestimated

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक 88 वर्षीय वॉरेन बफेट का कहना है कि उन्होंने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को कमतर आंका था। बफे ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी ने अमेजॉन के शेयर खरीदे हैं।

ओमाहाः बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक 88 वर्षीय वॉरेन बफेट का कहना है कि उन्होंने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को कमतर आंका था। बफे ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी ने अमेजॉन के शेयर खरीदे हैं। इसी महीने रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही कहा कि वो अमेजॉन के फैन हो गए हैं। कंपनी के शेयर खरीदने में देरी करना उनकी गलती थी।

PunjabKesari

अमेजॉन के शेयरों में आई तेजी
बफेट के ऐलान के बाद शुक्रवार को अमेजॉन में 3.24% तेजी आई। शेयर 1,962.46 डॉलर पर बंद हुआ। अमेजॉन के शेयर में इस साल 27% तेजी आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप 966.2 अरब डॉलर है। पिछले साल यह 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। अमेजॉन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर है।

PunjabKesari

टेक कंपनियों से दूर रहे वॉरेन बफेट 
बफेट दुनियाभर की कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं। आईबीएम में किए निवेश को छोड़कर उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों से दूरी बनाए रखी। उनका कहना था कि वो इन कंपनियों के प्रोडक्ट और बाजार को अच्छी तरह नहीं समझते। बफेट की कंपनी ने 2011 में आईबीएम में 10 अरब डॉलर का निवेश किया था। घाटे की वजह से उन्होंने 2018 में आईबीएम के ज्यादातर शेयर बेच दिए। 2016 में बर्कशायर हैथवे ने एपल के शेयर खरीदे जिनकी मौजूदा वैल्यू 50 अरब डॉलर से ज्यादा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!