अमूल ने कहा नहीं बढ़ेगी गाय दूध की कीमत, पराग दूध अगले सप्ताह करेगा विचार

Edited By Pardeep,Updated: 06 Sep, 2019 10:11 PM

amul said that the price of cow milk will not increase

प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल अपने गाय के दूध की कीमत नहीं बढ़ाएगी, जबकि पराग मिल्क फूड्स इस मामले पर अगले सप्ताह गौर करेगा। हालांकि, यह यहां उल्लेखनीय है कि अमूल के गाय दूध का दाम पहले ही 44 रुपए और पराग मिल्क के गाय दूध का दाम 48 रुपए लीटर है।...

नई दिल्लीः प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल अपने गाय के दूध की कीमत नहीं बढ़ाएगी, जबकि पराग मिल्क फूड्स इस मामले पर अगले सप्ताह गौर करेगा। हालांकि, यह यहां उल्लेखनीय है कि अमूल के गाय दूध का दाम पहले ही 44 रुपए और पराग मिल्क के गाय दूध का दाम 48 रुपए लीटर है।
PunjabKesari
बृहस्पतिवार को प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी, मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध की कीमत दो रुपए बढ़ाकर 44 रुपए प्रति लीटर की है। कंपनी कच्चे दूध की खरीद के लिए किसानों को अधिक भुगतान कर रही है। हालांकि, मदर डेयरी ने अन्य दूध के दाम में कोई वृद्धि नहीं की।
PunjabKesari
अमूल ब्रांड के तहत दूध और दुग्ध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक, आर एस सोढ़ी ने कहा, ''गाय के दूध की कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।'' अमूल का गाय का दूध पहले से ही 44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा कि कंपनी इस मुद्दे पर अगले सप्ताह सोच विचार करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गाय दूध कीमत पहले ही चार रुपए प्रति लीटर अधिक यानी 48 रुपये प्रति लीटर है।'' शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में अच्छी बारिश हुई है, इसलिए दूध की आपूर्ति स्थिति में सुधार होगा। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो-तीन महीनों में गाय के कच्चे दूध की कीमत 2.50 रुपए से तीन रुपए प्रति लीटर तक बढ़ी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसलिए, हम गाय के दूध के उपभोक्ता मूल्यों को बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।''

मदर डेयरी लगभग 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है, जिसमें से आठ लाख लीटर गाय दूध का विपणन दिल्ली-एनसीआर में होता है। पराग मिल्क गोवर्धन ब्रांड के तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रतिदिन 80,000 लीटर गाय का दूध बेचती है। मुंबई स्थित पराग मिल्क ने पिछले साल अप्रैल में सोनीपत संयंत्र का अधिग्रहण किया था और अगस्त में उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!