आनंद महिंद्रा ने की सरकार की स्कीम की तारीफ, PLI स्कीम से इंडस्ट्री के लिए ड्रामेटिक बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Nov, 2020 04:59 PM

anand mahindra praises government s scheme dramatic change

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि सरकार की ऑटो सहित 10 और क्षेत्रों के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा उद्योग के प्रति नजरिए में "ड्रामेटिक चेंज" है। उन्होंने इस संबंध में कई ट्वीट आज किया।

मुंबईः महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि सरकार की ऑटो सहित 10 और क्षेत्रों के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना की घोषणा उद्योग के प्रति नजरिए में "ड्रामेटिक चेंज" है। उन्होंने इस संबंध में कई ट्वीट आज किया।

सरकार की घोषणा को समझने में समय लगा
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में कहा कि मुझे इस घोषणा की तह में जाने में कुछ समय लगा। मैं गेम चेंजर शब्द का भी उपयोग नहीं करता हूं लेकिन आज ऐसा करना उचित होगा। महिंद्रा ने ट्वीट में कहा कि मेरे लिए इस स्कीम की डिजाइन से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उद्योग के प्रति रवैये में जबरदस्त बदलाव का संकेत देता है।

करियर की शुरुआत लाइसेंस राज में की
एक अन्य ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लाइसेंस राज के दौर में की थी, जहां ग्रोथ नाम की कोई चीज नहीं होती थी। महिंद्रा ने ट्वीट में कहा कि कुल मिलाकर यह पॉलिसी यह संकेत देती है कि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी व्यवसायों को फाइनेंस करने के लिए एक पैमाना अनिवार्य है। दूसरा, बड़े उद्यम, छोटे और सूक्ष्म उद्यमों के एक बड़े पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) को बढ़ावा देते हैं।

चुने हुए उद्योग चुनौती के लिए आगे बढ़ेंगे
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर नीतियों को लगातार और पारदर्शी ढंग से लागू किया जाता है तो चुने हुए उद्योग चुनौती के लिए आगे बढ़ेंगे। जिन सेक्टर्स को चुना गया है उनमें विश्व के किसी भी सेक्टर से लड़ने की क्षमता है। यह देख कर मुझे काफी खुशी हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिन उद्योगों को चुना गया है वह अब इन नीतियों का फायदा उठाकर पारदर्शी तरीके से काम करेंगे और खुद को विश्व के नक्शे पर स्थापित करने में कामयाब होंगी।

11 नवंबर को PLI स्कीम को मिली थी मंजूरी
बता दें कि 11 नवंबर को केंद्र सरकार के कैबिनेट ने पीएलआई स्कीम को 10 और सेक्टर्स के लिए मंजूरी दे दी थी। इसमें ऑटोमोबाइल्स और ऑटो पाटर्स, फार्मा, टेक्सटाइल्स और फूड प्रोडक्ट भी थे। सरकार ने एक लाख 45 हजार 980 करोड़ रुपए पांच सालों के लिए इस स्कीम के तहत दिया है। महिंद्रा समूह ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी है। इस पीएलआई स्कीम के तहत 51,311 करोड़ रुपए पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।

इससे पहले ऑटो सेक्टर की संस्था सियाम ने भी इस पहल की सराहना की थी। सियाम ने कहा था कि इससे वैश्वित प्रतिस्पर्धा में मजबूती से लड़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भर पहल को भी बढ़ावा मिलेगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!