ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर, लगातार दूसरे साल रहा नंबर 1

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jul, 2018 06:48 PM

andhra pradesh tops ease of doing business ranking

दूसरी बार आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में टॉप पर रहा है। आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान तेलंगाना का है। इसके बाद हरियाणा, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान का स्थान है।

बिजनेस डेस्कः दूसरी बार आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में टॉप पर रहा है। आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान तेलंगाना का है। इसके बाद हरियाणा, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान का स्थान है। पहले साल की रैंकिंग में केवल 7 राज्यों ने ही सरकार द्वारा दिए गए सुझावों को 50 प्रतिशत से ज्यादा लागू किया था। दूसरी बार में 18 राज्यों ने ऐसा किया और इसबार 21 राज्य इस सूची में हैं।  


पिछले बजट में सरकार ने 372 ऐसे ऐक्शन पॉइंट निर्धारित किए थे जिन्हें राज्यों को मिशन मोड से पूरा करना था। 2016 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही टॉप पर रहे थे। सरकार के इस कदम का उद्देश्य राज्यों के बीच निवेश को आकर्षित करने और बिजनेस के माहौल को लेकर स्पर्धा को बढ़ाना है। 

PunjabKesari

राज्य की सरकारें ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को सुधारने के लिए मंजूरी के कई चरणों की जगह पर सिंगल विंडो सिस्टम पर काम कर रही हैं। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों में कॉन्स्ट्रक्शन परमिट, श्रमिकों का नियमन, पर्यावरण रजिस्ट्रेशन, सूचनाओं तक पहुंच, भूमि की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम शामिल है। 

PunjabKesari

वर्ल्ड बैंक द्वारा निकाली गई ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की लिस्ट में भी भारत की स्थिति सुधरी है। 190 देशों में भारत 100वें स्थान पर रहा। सरकार वर्ल्ड बैंक की इस रैंकिंग में 50 के अंदर रहने के लिए प्रयासरत है। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!