सऊदी अरामको को पछाड़ दुनिया की सबसे महंगी कंपनी बनी Apple

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2020 01:54 PM

apple becomes world s most valuable company at 1 84 trillion market cap

महामारी के बावजूद साल की शुरूआत में बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद टेक जाएंट-एप्पल अब सऊदी अरब की तेल कम्पनी- सऊदी अरामको पछाड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की सूची में पहले पायदान पर है, जिसकी बाजार पूंजी 184,000 करोड़ डॉलर (1.84 ट्रिल्यन डॉलर) है।

सैन फ्रांसिस्कोः महामारी के बावजूद साल की शुरूआत में बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद टेक जाएंट-एप्पल अब सऊदी अरब की तेल कम्पनी- सऊदी अरामको पछाड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की सूची में पहले पायदान पर है, जिसकी बाजार पूंजी 184,000 करोड़ डॉलर (1.84 ट्रिल्यन डॉलर) है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर कारोबार के साथ एप्पल के शेयरों में शुक्रवार तक 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे करते हुए एप्पल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। सऊदी अरामको की बाजार पूंजी फिलहाल 176,000 करोड़ डॉलर (1.76 ट्रिल्यन डॉलर) है।

PunjabKesari

एप्पल के शेयर में इस साल 44 फीसदी तेजी
महामारी के चलते एप्पल की सप्लाई चेन प्रभावित हुई थी और इसके चलते आईफोन निर्माण कंपनी को दुनियाभर में अपने सारे रिटेल स्टोर्स भी बंद रखने पड़े लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी के शेयरों में इस साल 44 फीसदी तक की बढ़त रही। एप्पल ने अपने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 59.70 अरब डॉलर का कारोबार किया है जो पिछले साल की तिमाही से 11 फीसदी ज्यादा है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!