Apple के पूर्व इंजीनियर पर सीक्रेट डाटा चुराने का आरोप, फ्लाइट पकड़ने से पहले गि‍रफ्तार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 12 Jul, 2018 02:47 PM

apple former engineer charged with stealing secrets data

अमेरिकी टेक कंपनी एेपल के एक पूर्व इंजीनि‍यर को कंपनी के सेल्‍फ ड्राइविंग प्रोजेक्‍ट के डाटा चुराने के आरोप में गि‍रफ्तार कि‍या गया है। अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व इंजीनि‍यर जि‍आलांग झांग को सेन जोस अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर गि‍रफ्तार किया है। वह चीन...

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी टेक कंपनी एेपल के एक पूर्व इंजीनि‍यर को कंपनी के सेल्‍फ ड्राइविंग प्रोजेक्‍ट के डाटा चुराने के आरोप में गि‍रफ्तार कि‍या गया है। अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व इंजीनि‍यर जि‍आलांग झांग को सेन जोस अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर गि‍रफ्तार किया है। वह चीन की फ्लाइट पकड़ने वाले थे। एेपल के इस हार्डवेयर इंजीनियर झांग पर आरोप है कि दूसरी कंपनी में नौकरी मिलने के बाद एेपल के सीक्रेट्स अपने साथ चोरी कर ले जा रहा था।

PunjabKesari

हो सकती है 10 साल की कैद
27 जुलाई को झांग की चोरी मामले में सुनवाई होनी है। इसमें दोषी पाए जाने पर उसे 250,000 डॉलर जुर्माने के साथ 10 साल की कैद की सजा होगी। झांग ने एेपल के लिए दि‍संबर 2015 में काम करना शुरु कि‍या था। खबरों के मुताबि‍क, झांग ने चीन की कंपनी Xmotors के लि‍ए काम छोड़ने से पहले इंजीनि‍यरिंग स्‍कीमैटि‍क्‍स और टेक्‍नि‍कल रि‍पोर्ट्स समेत कई फाइल्‍स को डाउनलोड कि‍या था। एेपल के ऑटोनोमस व्‍हीकल डेवलपमेंट टीम में हार्डवेयर इंजीरि‍यर होने के नाते झांग के पास गोपनीय इंटरनल डाटाबेस की पहुंच थी जि‍समें ट्रेड सीक्रेट्स मौजूद थे। कंपनी के ज्‍यादा कर्मचारि‍यों से भी इन जानकारि‍यों से दूर रखा गया था। 

PunjabKesari

XMotors ने दी सफाई
वहीं XMotors का कहना है कि ऐसे कोई भी संकेत नहीं मिले हैं कि एेपल इंक के पूर्व कर्मचारी झांग ने कंपनी को एेपल के किसी भी गोपनीय और सेंसिटिव जानकारी दी है। XMotors का कहना है कि उसने झांग को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी इस मामले की जांच के लिए लोकल अथॉरिटीज के साथ सहयोग कर रही है, ताकि मामले में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!