iPhone को लगा जोर का झटका, Apple को पहली बार 630 अरब रुपए का नुकसान!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2019 06:31 PM

apple makes rare cut to sales guidance

आईफोन कंपनी एप्पल ने 29 दिसंबर को खत्म तिमाही के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 84 अरब डॉलर कर दिया है। पहले 89 से 93 अरब डॉलर की कमाई का अनुमान जताया था। एप्पल के सीईओ टिम कुक

कैलिफॉर्नियाः 15 साल में पहली बार आईफोन कंपनी एप्पल में बड़ी घबराहट देखने को मिली। इसका कारण यह है कि अब लोगों में आईफोन की उतनी वैल्यू नहीं रही जितनी कंपनी ने पहले उम्मीद की थी। ऐसे में कंपनी को कमाई घटने का डर सता रहा है। एप्पल को लगता है कि उसके नए लांच हुए प्रॉडक्ट से उस की सेल को बड़ा फायदा हुआ है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए उसने 29 दिसंबर को खत्म तिमाही के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 84 अरब डॉलर कर दिया है। पहले 89 से 93 अरब डॉलर की कमाई का अनुमान जताया था। इस तरह कंपनी को 9 अरब डॉलर यानी लगभग 630 अरब रुपए का नुकसान हो सकता है।

PunjabKesari

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में कमजोरी और नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने की वजह से रेवेन्यू गाइडेंस कम किया गया है। पिछले 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। टिम कुक की घोषणा के बाद एप्पल के शेयर में बुधवार को 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई। एप्पल की सप्लायर कंपनियों के शेयरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। एप्पल का मेमोरी प्रोड्यूसर बनाने वाली कंपनी एसके हाईनिक्स के शेयर में 4.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। एप्पल के लिए चिप और डिस्प्ले बनाने वाली सैमसंग का शेयर 2 फीसदी गिर गया।

PunjabKesari

एप्पल ने बीते साल की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए नवंबर में कहा था कि नए प्रोडक्ट बनाने की रफ्तार डिमांड से कम रह सकती है। साथ ही ऐलान किया कि अगली बार से आईफोन, आईपैड या कंप्यूटर की बिक्री के आंकड़े पेश नहीं करेगी। सितंबर तिमाही में आईफोन की बिक्री में सिर्फ 0.4 फीसदी इजाफा हुआ था।

PunjabKesari

आईफोन एप्पल का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। कंपनी की आय में आईफोन की बिक्री की दो तिहाई हिस्सेदारी है। एप्पल ने साल 2007 में आईफोन लॉन्च किया था। एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अगस्त 2018 में इसका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर हो गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!