टिम कुक ने 2018 में कमाए करीब 957 करोड़ रुपए, मिला अब तक का सबसे ज्यादा बोनस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jan, 2019 01:33 PM

apple s tim cook collects his biggest ever bonus

आईफोन कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक को अब तक का सबसे ज्यादा बोनस मिला है। कुक को 2018 में 84 करोड़ रुपए की बोनस राशि मिली है। एप्पल ने मंगलवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बोनस की रकम के बारे में जानकारी दी।

कैलिफॉर्नियाः आईफोन कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक को अब तक का सबसे ज्यादा बोनस मिला है। कुक को 2018 में 84 करोड़ रुपए की बोनस राशि मिली है। एप्पल ने मंगलवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बोनस की रकम के बारे में जानकारी दी। वहीं, अगर बात करें 2017 की तो कुक को 65 करोड़ रुपए का बोनस मिला था। 

जानें 2018 में टिम कुक ने कितनी की कमाई
29 सितंबर 2018 को खत्म वित्त वर्ष में कुक को वेतन के तौर पर 21 करोड़ रुपए (30 लाख डॉलर) मिले। साथ ही 847 करोड़ रुपए (12.1 करोड़ डॉलर) की वैल्यू के शेयर मिले। अन्य भत्तों के तौर पर 4.77 करोड़ रुपए (6.82 लाख डॉलर) मिले। इस तरह उनकी कुल कमाई 956.77 करोड़ रुपए रही। आंकड़ों पर गौर किया जाएगा टिम कुक की सबसे ज्यादा कमाई शेयर से हुई।

PunjabKesariआपको बता दें कि कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग इनकम टार्गेट के आधार पर बोनस तय किया जाता है। बीते वित्त वर्ष में एप्पल के रेवेन्यू में 16 फीसदी का इजाफा हुआ था। एप्पल का फाइनेंशियल ईयर 29 सितंबर को खत्म होता है और 30 सितंबर से नया वित्त वर्ष शुरू होता है।

PunjabKesariशेयरों से कुक की सबसे ज्यादा कमाई
कुक की कमाई का बड़ा हिस्सा एप्पल के शेयरों से आता है। उन्हें सालाना इन्क्रीमेंट के तौर पर शेयर मिलते हैं। इनकी संख्या एसएंडपी-500 की कंपनियों के मुकाबले एप्पल के शेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर तय होती है।

PunjabKesariबीते वित्त वर्ष में एप्पल ने 49% रिटर्न दिया
पिछले साल अगस्त में कुक को 5.60 लाख शेयर मिले थे क्योंकि एप्पल के शेयर का प्रदर्शन एसएंडपी-500 की दो तिहाई कंपनियों से बेहतर रहा था। बीते वित्त वर्ष में एप्पल के शेयर ने निवेशकों को 49 फीसदी रिटर्न दिया। एप्पल के 4 अन्य अधिकारियों को 28 करोड़ रुपए (40 लाख डॉलर) का बोनस मिला। इनमें से प्रत्येक को सैलरी और शेयरों समेत कुल 185.5 करोड़ रुपए (2.65 करोड़ डॉलर) की रकम मिली।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!