पेन ड्राइव से हो सतते हैं ATM हैक, ये हैं पिन की सुरक्षा के TIPS

Edited By ,Updated: 06 May, 2015 12:41 PM

article

एटीएम हैंकिंग के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में इस तरह की हैकिंग आम बात है।

नई दिल्लीः एटीएम हैंकिंग के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में इस तरह की हैकिंग आम बात है। एक ऐसा ही मामला सोमवार को पुलिस ने आगरा में एक फाइव स्टार होटल पर छापा मारकर एटीएम हैकर्स गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस एटीएम हैकर्स गैंग का सरगना एक रूसी नागरिक है जो अपने देश में बैठकर SKYPE के जरिए भारतीय बैंकों के एटीएम हैक करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक यह एटीएम हैकर गैंग करीब 4.5 करोड़ रुपए विभिन्न एटीएम्स से निकाल चुका है।

पिछले साल जनवरी में हैमबर्ग, जर्मनी में हुई Chaos Computing Congress में दो विशेषज्ञों ने इस बारे में बात की। उनके हिसाब से ATM मशीन में सिर्फ एक छेद कर पेन ड्राइव के जरिए सारा पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। लोकप्रिय तकनीकी वैबसाइट TechnoBuffalo में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में रिसर्च करने वाले दोनों विशेषज्ञों ने ना सिर्फ इस तकनीक के बारे में बताया बल्कि इसे कैसे किया जाता है इसके बारे में भी प्रकाश डाला।

Chaos Computing Congress में बताई गई ट्रिक्स के मुताबिक एटीएम मशीन में पेन ड्राइव लगाकर उसे हैक करने का काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। इस काम के लिए पेन ड्राइव को एटीएम मशीन से जोड़ना होता है। पेन ड्राइव में पहले से ही एक मालवेयर प्रोग्राम (खास तरह का कम्प्यूटर वायरस जो सिस्टम में गड़बड़ी करने के लिए बनाया जाता है) होता है।

एटीएम पिन की सुरक्षा को लेकर यूजर्स अक्सर बहुत लापरवाह रहते हैं। वैसे तो एटीएम हैकिंग को रोकने के लिए बहुत हाई-टेक होना जरूरी है लेकिन एटीएम पिन की सुरक्षा काफी हद तक यूजर्स के हाथ में रहती है। सबसे बड़ी गलती तो यूजर्स की एटीएम पिन चेंज ना करना होती है।

* एटीएम कार्ड और पिन को एक साथ ना रखें। 
* एटीएम पिन को टेक्स्ट मैसेज या ईमेल के जरिए ना भेजें। 
* अगर आप अपने एटीएम का पिन लगातार 4 बार गलत प्रेस करेंगे तो एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाएगा। 
* एटीएम के अंदर किसी अन्य गैजेट, चार्जर, पेन ड्राइव, मशीन में होल जैसी चीजों को चेक कर लें।
* बैंक अक्सर देते हैं सुझाव 

सभी बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग के कई सुझाव देते हैं लेकिन, इसके बावजूद भी कई लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इंटरनैट पर हर पल कई हैंकर लगातार दूसरों के बैंक अकाऊंट पर नजर बनाए रहते हैं और लोगों की एक छोटी सी गलती करने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

* बैंक संबंधित जानकारी रखें गुप्त
इंटरनैट के प्रयोग के समय किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी लुभावने ऑफर को देखकर उसपर क्लिक करना और उसमें दिए गए निर्देशों पर अमल करना खतरे का काम होता है। इससे आपकी कई व्यक्तिगत जानकारियां फ्रॉड लोगों तक पहुंच जाती है।

* लॉक आइकन पर रखें नजर
अपने बैंक अकाऊंट के आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी वैबसाइट पर तभी करें जब ऊपर यूआरएल (url) पर लॉक का चिन्ह दिखाई दे। ये आपके पासवर्ड को गुप्त रखता है। इस चिन्ह से पता चलता है की जिस वैबसाइट पर आप काम कर रहे हैं वो सुरक्षित है।

* लॉगआऊट करना न भूलें
जब भी आप इंटरनैट से अपने पैसों की लेन-देन करें उसके तुरंत बाद अपना अकाउंट लॉगआऊट करना न भूलें। आपके अकाऊंट के खुले रहने पर दूसरा व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!