Infosys विवाद पर बोले सेबी प्रमुख अजय त्यागी, नीलेकणि या भगवान से पूछें सवाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2019 09:53 AM

ask questions on sebi chief ajay tyagi nilekani or bhagwan

विवादों में घिरे इन्फोसिस को लेकर चेयरमैन नंदन नीलेकणि के भगवान वाले बयान पर सेबी प्रमुख अजय त्यागी से जब उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और अगर किसी को कुछ पूछना है तो वह नंदन नीलेकणि से या भगवान से पूछ सकता है।

मुंबईः विवादों में घिरे इन्फोसिस को लेकर चेयरमैन नंदन नीलेकणि के भगवान वाले बयान पर सेबी प्रमुख अजय त्यागी से जब उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और अगर किसी को कुछ पूछना है तो वह नंदन नीलेकणि से या भगवान से पूछ सकता है। दरअसल व्हीसल ब्लोअर्स के आरोपों पर नीलेकणि ने कहा था कि भगवान भी यहां के आंकड़ों में फेरबदल नहीं कर सकता है।

PunjabKesari

जांच पूरी होने का करें इंतजार
अजय त्यागी CII की तरफ से मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बातचीत में उन्होंने कहा कि सेबी पूरे मामले की जांच कर रही है। जब तक इसकी जांच चलती रहेगी, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता। क्या इन आरोपों की जानकारी अमेरिकन रेगुलेटर SEC को सौंपी गई है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी अमेरिका में भी लिस्टेड है और यह दो रेगुलेटर के बीच का कॉन्फिडेंशियल है।

PunjabKesari

अकाउंटिंग में हेरफेर का आरोप
दरअसल व्हीसल ब्लोअर्स ने आरोप लगाया कि कंपनी के अकाउंटिंग में हरेफेर किया गया है। व्हीसल ब्लोअर्स ने हेरफेर का आरोप कंपनी की ऑडिट समिति सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय पर लगाए हैं। इनपर आरोप है कि कंपनी की आमदनी बढ़ाने के लिए रॉय और पारेख ने अनैतिक कदम उठाए हैं। विवाद बढ़ने पर इन्फोसिस ने एक बाहर की लॉ फर्म को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। रिपोर्ट आने के बाद कंपनी इसे सार्वजनिक करेगी।

PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!