ऑटो इंडस्‍ट्री की मंदी बरकरार! सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 23.7% घटी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Oct, 2019 12:48 PM

auto industry slows down passenger vehicle sales fell 23 7 in september

बीते दो महीनों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की आर्थिक सुस्‍ती को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती समेत कई बड़े फैसले लिए गए हैं लेकिन सरकार की इन कोशिशों के बावजूद ऑटो इंडस्‍ट्री की...

नई दिल्लीः बीते दो महीनों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की आर्थिक सुस्‍ती को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती समेत कई बड़े फैसले लिए गए हैं लेकिन सरकार की इन कोशिशों के बावजूद ऑटो इंडस्‍ट्री की मंदी बरकरार है। दरअसल, वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया है कि सितंबर में कारों की बिक्री एक बार फिर लुढ़की है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री 23.69 फीसदी गिर गई है तो वहीं कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की बिक्री में 62.11 फीसदी की गिरावट आई है।

क्‍या कहते हैं आंकड़े
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स के प्रोडक्‍शन में करीब 19 फीसदी की गिरावट आई है जबकि डोमेस्टिक सेल्‍स 23.69 फीसदी लुढ़क गया है। सितंबर के महीने में कुल 2,23, 317 पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री हुई है जबकि 2,79,644 पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स का प्रोडक्‍शन हुआ है।

पैसेंजर्स कार
सितंबर में पैसेंजर्स कार का प्रोडक्‍शन 1,80,779 यूनिट रहा जबकि इसी अवधि में बीते साल इस सेगमेंट की 2,33,351 कारों का प्रोडक्‍शन हुआ था। इस लिहाज से 22.53 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पैसेंजर्स कार की डोमेस्टिक सेल्‍स की बात करें तो सितंबर 2019 में 1,31,281 कारों की बिक्री हुई है जबकि इसी अवधि में पिछले साल 1,97,124 कार बिके थे यानी पैसेंजर्स कार की डोमेस्टिक सेल्‍स में 33 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। अगर यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स के सितंबर में प्रोडक्‍शन की बात करें तो 2.45 फीसदी गिरावट के साथ 87 हजार 127 रही है जबकि इसी अवधि में बीते साल 89 हजार 319 कारों का प्रोडक्‍शन हुआ।

वैन्‍स
इसके अलावा वैन्‍स की सितंबर के प्रोडक्‍शन में करीब 38 फीसदी की गिरावट आई है और यह 11 हजार 738 पर आ गया है। वैन्‍स के डोमेस्टिक सेल्‍स की बात करें तो सितंबर में 43 फीसदी की गिरावट आई है। अगर थ्री व्‍हीलर के प्रोडक्‍शन और डोमेस्टिक सेल्‍स की बात करें तो क्रमश: 1.15 फीसदी और 3.92 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं दो पहिया वाहनों के प्रोडक्‍शन में करीब 18 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह दो पहिया वाहनों के डोमेस्टिक सेल्‍स में 22.09 फीसदी की गिरावट आई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!