बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23% बढ़कर 1,556 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jan, 2021 10:19 AM

bajaj auto s december quarter net profit up 23 at rs 1 556 crore

बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान

मुंबईः बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपए रही थी। 

दिसंबर, 2020 की तिमाही में कंपनी की कुल वाहन बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 13,06,810 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,02,486 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 5,85,469 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,42,978 इकाई रही थी। वहीं कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 65 प्रतिशत घटकर 96,736 इकाई से 34,230 इकाई रह गई। 

कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 6,19,699 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6,39,714 इकाई रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 6,87,000 इकाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का निर्यात का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 की तिमाही में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में उसकी हिस्सेदारी 18.6 प्रतिशत थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!