Coronavirus: भारत ने पैरासिटामोल सहित 26 दवाइयों के निर्यात पर लगाई रोक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Mar, 2020 02:50 PM

ban on export of many medicines including paracetamol due to corona

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पैरासिटामोल सहित कुछ दवाओं और औषधीय तत्वों के निर्यात को केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित श्रेणी में रख दिया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बता दें पिछले कई हफ्तों से चीन में जारी कोरोना वायरस के कहर का असर भारत और

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार ने पैरासिटामोल सहित दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले 26 फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर रोक लगा दी है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

PunjabKesari

इन 26 एपीआई, फॉर्मूलेशन के निर्यात पर रोक

  • पैरासिटामॉल
  • टिनिडेजॉल
  • मेट्रोनाइडेजॉल
  • एसायक्लोविर
  • विटामिन बी1
  • विटामिन बी6
  • विटामिन बी12
  • प्रोजेस्टेरॉन
  • क्लोरेमफेनिकॉल
  • इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  • निओमाइसिन
  • क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  • ऑर्निडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लोरेमफेनिकॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ प्रोजेस्टेरॉन
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी1
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी12
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी6
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ निओमाइसिन
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ ऑर्निडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ मेट्रोनाइडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ टिनिडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ एसायक्लोविर
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ पैरासिटामॉल

PunjabKesari

पैरासिटामॉल महंगी
दवाओं से जुड़े ज्यादातर रसायन चीन से आते हैं और आवाजाही बंद होने से आपूर्ति पर दबाव पड़ा है। बुखार और सिरदर्द में इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामाल समेत कई जेनेरिक दवाइयों के दाम इसके असर से 20 से 45 फीसदी तक बढ़ गए हैं।  

दवाएं पहले अब
पैरासिटामॉल 130 190 रुपए
एजिथ्रोमाइसीन 300 450 रुपए
निमूस्लाइड 85 118 रुपए

(कीमत प्रति डिब्बा)

PunjabKesari

नेबुलाइजर, सर्जिकल उपकरण महंगे
गोरखपुर के थोक दवा बाजार भालोटिया बाजार में मॉस्क की दो हफ्ते से किल्लत हो गई है। एन-95 मास्क पूरे प्रदेश में ही नहीं मिल रहा है। दर्द, बुखार और एंटीबायोटिक दवाओं के दाम 30 से 50 फीसदी बढ़ गए हैं। सर्जिकल उपकरणों के दाम बढ़ गए हैं। 500 एमएल वाला सेनिटाइजर 230 रुपए से 350 रुपया पहुंच गया है। बीपी मशीन 959 से 1100 रुपए और नेबुलाइजर 1080 से 1208 रुपए हो गया है। नार्फ्लाक्स टीजेड का बड़ा आर्डर सप्लाई  देने से कंपनियां इनकार कर रहीं हैं। विटामिन सी की कमी हो गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!