बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेविंग और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Feb, 2022 01:59 PM

bank of baroda hikes interest rate on savings and fixed deposits

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है। बैंक ने 25 फरवरी से फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाया है। अब यह 2.8 फीसदी से 5.25 फीसदी के रेंज में...

बिजनेस डेस्कः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है। बैंक ने 25 फरवरी से फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाया है। अब यह 2.8 फीसदी से 5.25 फीसदी के रेंज में है। टेन्योर की बात करें तो यह 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए लागू होता है। यह 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है। इसके अलावा सेविंग अकाउंट के लिए भी इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया गया है जो 25 फरवरी से लागू है। यह 2.75 फीसदी से 3.30 फीसदी के बीच है।

सेविंग अकाउंट इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो 1 लाख तक जमा पर 2.75 फीसदी, 1 लाख से 100 करोड़ तक 2.75 फीसदी, 100-200 करोड़ तक 2.85 फीसदी, 200-500 करोड़ तक 3.05 फीसदी, 500-1000 करोड़ तक 3.25 फीसदी और 1000 करोड़ से ज्यादा होने पर 3.30 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो 7-14 दिन के लिए 2.8 फीसदी, 15-45 दिन के लिए 2.80 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.70 फीसदी, 91-180 दिन के लिए 3.70 फीसदी, 181-270 दिन के लिए 4.30 फीसदी और 271-1 साल से कम के लिए इंट्रेस्ट रेट 4.40 फीसदी है।

1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट्स 5 फीसदी, 1 साल से ज्यादा और 400 दिन तक के लिए 5.10 फीसदी, 400 दिन से 2 साल तक के लिए 5.10 फीसदी, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक के लिए 5.10 फीसदी, 3 साल से ज्यादा 5 साल तक के लिए 5.25 फीसदी, 5 साल से ज्यादा 10 साल तक के लिए 5.25 फीसदी और 10 साल से ज्यादा के लिए 5.10 फीसदी है।

सीनियर सिटीजन के लिए इंट्रेस्ट रेट में एडिशनल बेनिफिट है। 5 साल तक के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एडिशनल इंट्रेस्ट रेट मिलेगा। 5-10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1 फीसदी का एडिशनल इंट्रेस्ट रेट मिलेगा जो 31 मार्च 2022 तक वैलिड है। यह इंट्रेस्ट रेट केवल इंडियन रेसिडेंट सीनियर सिटीजन के लिए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!