आम जनता को राहत, 26 और 27 सितंबर को होने वाली बैंकों की हड़ताल टली

Edited By Supreet Kaur,Updated: 24 Sep, 2019 09:48 AM

bank strike to be held on 26 and 27 september postponed

नवरात्रि से पहले आम लोगों को बैंकों से जुड़े काम-काज में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल बैंक अधिकारियों की यूनियनों ने 26 व 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का अपना फैसला फिलहाल वापस ले लिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार की...

नई दिल्लीः नवरात्रि से पहले आम लोगों को बैंकों से जुड़े काम-काज में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल बैंक अधिकारियों की यूनियनों ने 26 व 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का अपना फैसला फिलहाल वापस ले लिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार की ओर से उनकी चिंताओं पर गौर करने के आश्वासन के बाद यूनियनों ने हड़ताल टालने का फैसला किया है। बता दें कि बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा के खिलाफ 26 सितंबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी।
PunjabKesari
वित्त सचिव से बातचीत के बाद हुआ फैसला
सोमवार को एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि वित्त सचिव ने सभी चिंताओं को लेकर एक समिति के गठन के मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया है। यह समिति दस बैंकों के प्रस्तावित एकीकरण से जुड़े मुद्दों पर गौर करेगी। इसमे सभी बैंकों की पहचान कायम रखने का मुद्दा भी है। बयान में कहा गया है कि इस बातचीत के बाद हड़ताल के आह्वान को वापस लेने की अपील की गई। बयान में कहा गया है कि वित्त सचिव के साथ एक सकारात्मक और कार्ययोग्य समाधान पर बातचीत के बाद 48 घंटे की हड़ताल को टाल दिया गया है। इससे अब 26 और 27 सितंबर को बैंकों का सामान्य कामकाज प्रभावित नहीं होगा।
PunjabKesari
वित्त मंत्री के फैसला का हो रहा था विरोध
गौरतलब है कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के विलय का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाए जाएंगे। सरकार के इस फैसले का बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं। इंडियन बैंक्स एसोसिएश्न (आईबीए) ने एसबीआई को सूचित किया था कि आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ) 26 और 27 सितंबर को बैंक कर्मचारियों की अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया था।
 PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!